शौहर कहेंगे माशाअल्लाह सुभानअल्लाह, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा से 8 सूट
Image credits: Instagram
रेड सूट
दिया ने रेड एम्ब्रॉइडर्ड सूट पहना है। इस तरह का सूट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर 2000 से 2500 में आसानी से मिल जाएगा, दिया ने खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मरून आलिया कट सूट
मरून आलिया कट कुर्ती सूट के साथ दिया ने स्ट्राइप्ड दुपट्टा पहना है। बालों की ब्रेड, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मस्टर्ड कुर्ता सेट
दिया ने प्लेन मस्टर्ड कुर्ता सेट पहना है जिसके साथ उन्होंने मोजड़ी कैरी किया है। खुले बाल कानों में झुमकी और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
स्ट्राइप्ड कुर्ता सेट
वर्किंग वूमंस पर इस तरह का सूट बहुत सुंदर लगता है। दिया ने स्ट्राइप्ड कुर्ता सेट के साथ प्लेन व्हाइट पैंट पहना है । खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
बीज कुरता सेट
बीज एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट के साथ दिया ने मैचिंग मोजड़ी कैरी किया है। कानों में झुमकी, मैरून लिपस्टिक और खुले बाल से लोग कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट कुर्ता सेट
दिया ने अनीता डोंगरी का डिजाइन किया हुआ खड़ी कॉटन सूट पहना है । खुले बाल, ऑक्सिडाइज झुमकी और पैरों में मोजड़ी से लुक कंप्लीट किया है।