Hindi

ससुराल में दिखेंगी लल्लनटॉप,Try करें Shehnaaz Gill के आउटफिट

Hindi

आइवरी साड़ी

न्यूली मेरिड डार्के कलर की बजाय आइवरी साड़ी ट्राई करें। ये ट्रेंड में हैं। आप मिनिमल मेकअप और डिजाइनर ब्लाउज संग शहनाज गिल जैसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

न्यूली ब्राइड पर शहनाज गिल का शरारा सेट भी खूब खिलेगा। आप न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। आउटफिट हैवी है तो ज्वेलरी सेटल रखें ताकि आउटफिट खिल सके। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं शहनाज गिल की प्रिंटेड साड़ी जरूर ट्राई करें। कंफर्ट के साथ फैशनेबल दिखना है तो प्रिंटेड साड़ी चुने। मिनिमल ज्वेलरी-सेटल मेकअप संग लुक खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

हैवी शरारा सेट

अगर साड़ी पसंद नहीं करती हैं तो शहनाज गिल के हैवी गोल्डन शरारा सेट से इंसिप्रेशन लें। वेडिंग फंक्शन के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा अटायर उतना खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

पटियाला सूट

ब्लैक कलर ग्रेसफुल होता है। आप शहनाज का पटियाला सूट रिक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव सूट चुना है आप चाहें तो स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती चुन सकती हैं। ओपन हेयर चार चांद लगाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

सॉटिन सूट

सॉटिन सूट ट्रेंड में हैं। आप भी शहनाज गिल के सॉटिन सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग अटायर ग्लैमरस लगेगा। मार्केट में ऐसे सूट आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल साड़ी

अफॉर्डेबल बजट में स्टाइलिश दिखने के लिए फ्लोरल साड़ी पहनें। आप ब्रालेट ब्लाउज,बेल्ट और मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। डिफरेंट लुक के लिए आप बेल्ट लगा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सहेली की शादी के लिए सीक्वेंस साड़ी परफेक्ट है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ सीक्वेंस साड़ी खूब खिलेगी। आप ग्लॉसी मेकअप ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ अटायर को ग्लैम लुक दे सकती हैं।

Image credits: PTI

हाईटेक सुरक्षा घेरे में ये म्यूजियम, घूमने में लग जाते हैं 4 दिन

सर्दी में आग लगा देंगे ! मोनालिसा के बैकलेस ब्लाउज

जितनी सुंदर उनती क्रूर,Elon Musk से भी ज्यादा थी इस महारानी की नेटवर्थ

साड़ी में दिखेंगी Super Hot,पहनें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन