Valentine's day पर पार्टनर को दें सरप्राइज,गिफ्ट करें ये चीजें
Image credits: our own
फ्लावर बुके
अगर valentine's day गिफ्ट के लिए बजट कम है तो आप फ्लावर बुके के साथ पार्टनर संग कुछ तस्वीरें प्रिंट कराकर बुके को डिजाइन करवा सकते हैं। साथ में हैड रिटेन लेटर बेस्ट रहेगा।
Image credits: our own
डिनर डेट
अगर valentine's day पर पार्नटर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है तो डिनर डेट प्लान करें। आप रूम में फेवरेट फूड और मूवी के साथ अच्छा वक्त साथ में बिता पाएंगे।
Image credits: our own
केक विद बलून
इन दिनों केक विद बलून का क्रेज है। ऐसे में अगर पार्टनर को यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसे ऑर्डर कर सकते हैं। साथ में उनकी पसंद की फेवरेट चॉकलेट जरूर एड कर लें।
Image credits: our own
स्कैनवेगर किट
स्कैनवेगर किट वेलेंटाइन्स डे को स्पेशल बनाएगा। आप पार्टनर को स्कैनवेगर किट दे सकते हैं। इसमें रोज,चॉकलेड और टैडी होता है। इस तरह की कई किट मार्केट में मिल जाएंगी।
Image credits: our own
कपल फ्रेम
अगल आप कुछ सिंपल गिफ्ट करना चाहते हैं तो कपल फ्रेम को ऑप्शन बना सकते हैं। विंटेज स्टाइल में ये फ्रेम स्टाइलिश लगता है। जहां आप स्पेशल मैसेज और मिलने की डेट लिखवा सकते हैं।
Image credits: our own
रिंग
अगर वेलेंटाइन्स डे के लिए आपका बजट हाई है तो आप पार्टनर को रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी साथी खुश भी हो जाएगी।
Image credits: our own
हार्टशेप फोटो कैनवास
हार्टशेप फोटो कैनवास बजट फ्रेंडली गिफ्ट ऑप्शन है। आप इस तरह का हार्टशेप फोटो कैनवास किसी भी स्टूडियो या फिर ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म से बनवा सकते हैं।