सर्दी में आग लगा देंगे ! मोनालिसा के बैकलेस ब्लाउज
lifestyle Jan 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
मोनालिसा के डिजाइनर ब्लाउज
मोनालिसा के डिजाइनर ब्लाउज को पहनकर आप किसी भी पार्टी जाएंगी, तो लोग आपसे अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे। यहां आपको हॉल्टर नेक, डीप वी शेप और डोरी स्टाइल बैकलेस ब्लाउज देखने को मिलेंगे
Image credits: our own
Hindi
वी शेप बैकलेस
बेल स्लीव्स आस्तीन के साथ मोनालिसा ने सी शॉप का हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है जिस पर ऊपर की तरफ डोरी लगी हुई है यह ब्लाउज काफी है एलिगेंट लग रहा है
Image credits: our own
Hindi
बो ब्लाउज
नेवी ब्लू साड़ी पर मोनालिसा ने बो ब्लाउज पहना है जो की हॉल्टर नेक है और यह लुक उन पर खूब जच रहा है।
Image credits: our own
Hindi
डोरी ब्लाउज
मोनालिसा ने यहां पर सिल्क साड़ी पर डोरी ब्लाउज पहना है। पारंपरिक साड़ी है इस पर इस तरह का ब्लाउज शानदार लगता है।
Image credits: our own
Hindi
रिबन ब्लाउज
मोनालिसा ने मजेंटा कलर का रिबन ब्लाउज पहना है जो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी के साथ प्यार किया है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी ग्लैमरस लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
हुक ब्लाउज
ब्लैक और रेड कलर की पाइपिंग साड़ी पर मोनालिसा ने हुक ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को काफी क्लासी बना रहा है।
Image credits: our own
Hindi
पेंटागन स्ट्रैप ब्लाउज
मोनालिसा ने पेंटागन स्ट्रैप ब्लाउज पहना है ग्रीन कलर की साड़ी पर उन्होंने ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है । इस ब्लाउज को जब पहन कर निकलेंगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ सोल्जर बैकलेस ब्लाउज
मोनालिसा ने यहां ऑफ सोल्जर बैकलेस ब्लाउज स्टाइल किया है अगर आप कुछ अलग हटके ट्राई करना चाहती हैं तो यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
मैचिंग बो ब्लाउज
मोनालिसा का रेड साड़ी के साथ मैचिंग बो का ब्लाउज काफी क्लासी लग रहा है वैसे भी रेड साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज काफी अच्छा लगता है।