कर्वी फिगर पर Sexy लगेंगे Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कर्वी फिगर पर Sexy लगेंगे Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज डिजाइन

शिमरी ब्लाउज
Hindi

शिमरी ब्लाउज

शिमरी साड़ियों के साथ शिमरी ब्लाउज भी ट्रेंड में हैं। साड़ी संग आप इसे चुन सकती हैं। भूमि ब्रॉड नेक ब्लाउज चुना है अगर आप रिवीलिंग नहीं चाहती तो स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: instagram
पफ स्लीव ब्लाउज
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

एक बार फिर विंटेज लुक का फैशन लौट आया है। अगर आप पफ स्लीव ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस बार सिल्क साड़ी संग इसे ट्राई करें। ये बेहद क्लासी लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
गोल्डन शिमरी ब्लाउज
Hindi

गोल्डन शिमरी ब्लाउज

अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं तो गोल्डन शिमरी ब्लाउज ट्राई करें। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ ब्लाउज चुना हैं आप इसे साड़ी संग पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज

बोटनेक ब्लाउज मैरिड वुमन में खिलते हैं। आप इसे किसी भी साड़ी संग वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी को एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर किया है। आप सेटल मेकअप सग इसे टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

न्यूली ब्राइड भूमि पेडनेकर के हार्टशेप फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ब्लाउज में हैवी वर्क हैं और ये रॉयल लुक दे रहा है। आप सिंपल ज्वेलरी संग इसे वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक वेलवेट ब्लाउज

अगर आपके हैवी बस्ट हैं तो वी नेक वेलवेट ब्लाउज परफेक्ट है। आप इसे साड़ी संग वियर करें। इस ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। आप हैवी लॉन्ग इयररिंगस संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी वर्क ब्लाउज

आइवरी वर्क ब्लाउज मैरिड अनमैरिड हर किसी पर अच्छे लगते हैं। आप भूमि के इस ब्लाउज को सॉटिन और प्रिंटेड साड़ी संग पहनकर गजब का लुक पा सकती हैं। ब्लाउज संग चोकर नेकलेस बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

नूडल्स शेप हॉल्टर नेक ब्लाउज सेसी लुक देता है और ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं। आप इसे साड़ी संग टीमअप करें। मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अटायर के साथ जंचेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीपनेक ब्लाउज

अगर आप इंडियन लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं तो भूमि की तरह ब्रॉड डीप नेक ब्लाउज चुनें। इसे लहंगे और साड़ी दोनों संग वियर कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

इन 7 सात सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी हुस्न परी, जरूर करें Try

इस देश में लगता दुल्हन बाजार,पैसा देकर बीवी खरीदते हैं लोग

लगेंगी अप्सरा ! जब पहनेंगी पलक तिवारी की लो बजट साड़ियां

भगवान "राम" के नाम पर रखें बच्चों के यूनिक नाम