ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये 5 IAS अधिकारी,खूबसूरती के आगे हीरोइन फेल
Image credits: insta
टीना डाबी
2016 IAS बैच की टॉपर रही टीना डाबी काम के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। हाल ही में वह दूसरी शादी के बाद मां बनी हैं। फिलहाल वह काम दूर मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं।
Image credits: social media
परी बिश्नोई
राजस्थान की युवा IAS अधिकारी परी बिश्वोई 2019 में IAS ऑफिसर बनी थीं। उन्होंने हाल ही में हरियाणा के बीजेपी विधायक संग सगाई रचाई है।
Image credits: instagram
Apala Mishra
अपाला मिश्रा 2021 में IAS ऑफिसर बनी थीं। वह झारखंड की रहने वाली हैं लेकिन इस समय परिवार के सात गाजियाबाद में रहती हैं। उनके पिता रिटायर्ड ऑफिसर और मां प्रोफेसर हैं।
Image credits: insta
Tanu Jain
IAS ऑफिसर तनु जैन ने डॉक्टर का पद त्याग कर 2014 में UPSC क्लियर किया था लेकिन उन्होंने 2023 सितंबर में आईएएस पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने वात्सल्य कुमार से शादी रचाई है।
Image credits: insta
Srushti Deshmukh
IAS ऑफिसर सृष्टि जैन ने 2018 में UPSC क्रैक किया था। उनके इंस्टा पर 2 मिलियन फॉलोवर हैं। उन्होंने 2019 बैच के IAS अधिकारी डॉक्टर नागार्जुन को हमसफर बनाया है।
Image credits: insta
Riya Dabi
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने 2021 में UPSC क्रैक किया था। रिया ऑल ओवर इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी।