200 की साड़ी में भी लगेंगी हसीन,कॉपी करें Deepika Padukone के लुक
lifestyle Nov 28 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
शादी-फंक्शन सबसे अलग दिखना है तो प्रिंटेड पैटर्न की साड़ी पहनें। दीपिक ने प्रिंटेड साड़ी को वन स्ट्रिप ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पहना है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: our own
Hindi
डबल शेड साड़ी
इन दिनों डबल शेड साड़ी भी खूब पसंद की जा रही है। आप भी दीपिका की तरह सिंपल डबल शेड साड़ी को ओपन हेयर और हैगिंग ज्वेलरी संग टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन प्रिंटेड साड़ी
अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पसंद है तो दीपिका की तरह कॉटन प्रिंटेड साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ इसे ग्लैम लुक दे सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
एक्ट्रेस ने ग्रीन प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को शिमरी स्लीव लेस सेम कलर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। सेम ब्लाउज की जगह आप पिंक ब्लाउज पहनें।
Image credits: our own
Hindi
नेट साड़ी
दीपिका ने नेट साड़ को राउंड शेप प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहना है। आप संगीत के लिए ये लुक कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बन और छोटे इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
हैंडलूम साड़ी
व्हाइट हैंडलूम साड़ी में दीपिका कमाल लग रही है। आप भी हॉल्टलर नेक ब्लाउज के साथ ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज
व्हाइट फ्लावर प्रिंट साड़ी को दीपिका ने वेलवेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए लो बजट में ये आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
व्हाइट नेट ऑर्गेंजा साड़ी में दीपिका कहर ढा रही हैं। आप मार्केट से ऐसी साड़ी 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे।