200 की साड़ी में भी लगेंगी हसीन,कॉपी करें Deepika Padukone के लुक
Hindi

200 की साड़ी में भी लगेंगी हसीन,कॉपी करें Deepika Padukone के लुक

प्रिंटेड साड़ी
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

शादी-फंक्शन सबसे अलग दिखना है तो प्रिंटेड पैटर्न की साड़ी पहनें। दीपिक ने प्रिंटेड साड़ी को वन स्ट्रिप ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पहना है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: our own
डबल शेड साड़ी
Hindi

डबल शेड साड़ी

इन दिनों डबल शेड साड़ी भी खूब पसंद की जा रही है। आप भी दीपिका की तरह सिंपल डबल शेड साड़ी को ओपन हेयर और हैगिंग ज्वेलरी संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: our own
कॉटन प्रिंटेड साड़ी
Hindi

कॉटन प्रिंटेड साड़ी

अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पसंद है तो दीपिका की तरह कॉटन प्रिंटेड साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ इसे ग्लैम लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस ने ग्रीन प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को शिमरी स्लीव लेस सेम कलर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। सेम ब्लाउज की जगह आप पिंक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

दीपिका ने नेट साड़ को राउंड शेप प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहना है। आप संगीत के लिए ये लुक कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बन और छोटे इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
Hindi

हैंडलूम साड़ी

व्हाइट हैंडलूम साड़ी में दीपिका कमाल लग रही है। आप भी हॉल्टलर नेक ब्लाउज के साथ ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज

व्हाइट फ्लावर प्रिंट साड़ी को दीपिका ने वेलवेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए लो बजट में ये आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट नेट ऑर्गेंजा साड़ी में दीपिका कहर ढा रही हैं। आप मार्केट से ऐसी साड़ी 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: our own

पति कहेंगे 'क्या खूब लगती हो ' जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण की साड़ी

दूल्हे की बहन लगेगी Diva! हल्दी-संगीत में चुनें हीरोइन जैसे 8 लहंगे

भाई की शादी में उड़ेगा गर्दा! जब स्टाइल करेंगी Akshara Singh के आउटफिट

किराए के लहंगे में शादी लल्लनटॉप- लखनऊ में मिलेगा सस्ता ....