प्रेगनेंसी के बाद Sonam Kapoor ने घटाया 20 KG वजन, जानें डाइट प्लान
Hindi

प्रेगनेंसी के बाद Sonam Kapoor ने घटाया 20 KG वजन, जानें डाइट प्लान

Hindi

सोनम कपूर का गजब ट्रांसफॉर्मेंशन

मां बनने के बाद सोनम कपूर को उनके ओवरवेट के लिए ट्रोल किया जाता था लेकिन अब वह वेटलॉस की जर्नी पर निकली पड़ी है। उन्होंने 2 साल में 20 किलो वजन किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटे के साथ फिटनेस का ख्याल

बेटे वायु के साथ उन्होंने फिटनेस का ख्याल रखा। डिलविरी के बाद उनका वजन बढ़ गया था और उन्होंने धीरे-धीरे वेटलॉस जर्नी शुरू की ताकि वह वापस फिगर में लौट सके।
 

Image credits: Instagram
Hindi

2 साल में 20kg वेटलॉस

सोनम कपूर ने डिलविरी के बाद 20 किलो वजन किया। जिसकी उन्होंने स्टोरी पोस्ट की। कैप्शन में लिखा कि-20 किलो कम हो गया है अभी 6 किलो और है। यानी वह 26 किलो वजन कम करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनम कपूर का डाइट प्लान

सोनम कपूर के दिन की शुरुआत योगा से होती है। वह योगा के बाद ब्रेकफास्ट में ओटमील या फिर फ्रूट्स लेना पसंद करती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पोस्ट वर्क आउट की डाइट

सोनम कपूर पोस्ट वर्कआउट स्नैक के लिए  ब्राउन ब्रेड और प्रोटीन शेन जूस लेती है।

Image credits: our own
Hindi

लंच स्किप नहीं करती सोनम

सोनम कभी लंच स्किप नहीं करती। वह दाल,सब्जी और 1 रागी रोटी,सलाद और या फिर एक पीस चिकन या फिश लेना पसंद करती हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

इनविंग स्नैक और डिनर

सोनम इविनंग स्नैक के लिए फाइबर युक्त अंडे का सफेद भाग लेती है। जबकि डिनर में वह लाइटवेट खाने के तौर पर सूप,सलाद या फिर एक पीस चिकन-फिश लेना पसंद करती हैं। 
 

Image credits: Instagram

फैमिली फंक्शन में दिखेगा जलवा,Try करें 10 यूनिक डोरी ब्लाउज डिजाइन

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? बेफवाई या फिर कुछ और...

Nora Fatehi जैसी हॉट लगेंगी आप, पहनें ये 10 साड़ियां

बिना जिम के 10 दिन में पिघलेगी चर्बी,फॉलो करें Vidya Balan की डाइट