दीदी का देवर होगा दीवाना ! जब पहनेंगी सजल अली की साड़ियां
Hindi

दीदी का देवर होगा दीवाना ! जब पहनेंगी सजल अली की साड़ियां

ग्रे ऑर्गेनसा साड़ी
Hindi

ग्रे ऑर्गेनसा साड़ी

सजल ने ग्रे कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर सिक्विन वर्क है। ड्रॉप डाउन इयररिंग में वह कमाल लग रही है। इस साड़ी को भी क्रिएट करके आप बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।

Image credits: our own
शीर ऑर्गेनसा साड़ी
Hindi

शीर ऑर्गेनसा साड़ी

सजल  ने ऑर्गेनसा साड़ी पहना है जिस पर सिक्विन का काम है और स्पार्कल बीड लगी हुई है।कानों में अमेरिकन डायमंड हैवी झुमकी है। इस साड़ी को पहनकर आप अप्सरा से कम नहीं लगेगी।

 

Image credits: our own
पिंक ऑर्गेनसा साड़ी
Hindi

पिंक ऑर्गेनसा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर गोटा पट्टी वर्क है। सजल ने गले में सिल्वर चोकर लिया है। खुले बालों में उन्होंने गुलाब का फूल लगाया है। इस साड़ी में लोग आपकी सिर्फ तारीफ करेंगे

Image credits: our own
Hindi

पर्पल साड़ी

पर्पल साड़ी पर गोल्डन हेवी एंब्रायडर्ड वर्क है जिसके साथ सजल ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी किया है, बालों का जुड़ा बनाया है।आप चाहे तो मैचिंग ज्वैलरी पेअर कर सकती हैं शानदार लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

येलो साड़ी

येलो कलर की शिफॉन साड़ी का बॉर्डर हैवी वर्क वाला है। सजल ने इस पर चांद बाली पहनी है आप गोल्डन ज्वेलरी रिपेयर कर सकती हैं एकदम पारंपरिक बहू लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक साड़ी

शिफॉन की ब्लैक साड़ी पर सिक्विन वर्क है,साथ खुले बालों में सजल बहुत ही एलिगेंट लग रही है। इस तरह की साड़ी 700 से 800 रुपए में किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू सिल्क साड़ी

नेवी ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पर हैवी ब्लैक एंब्रॉयडरी है। सजल ने गले में मोती का चोकर लिया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी पर  हैवी वर्क का ब्लाउज है। इस साड़ी पर गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं है। आप हैवी इयररिंग डाल करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: our own

प्रेगनेंसी के बाद Sonam Kapoor ने घटाया 20 KG वजन, जानें डाइट प्लान

फैमिली फंक्शन में दिखेगा जलवा,Try करें 10 यूनिक डोरी ब्लाउज डिजाइन

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? बेफवाई या फिर कुछ और...

Nora Fatehi जैसी हॉट लगेंगी आप, पहनें ये 10 साड़ियां