Lifestyle
बैक डिजाइन के लिए आप टू स्टेप ट्राइंगल बैक डिजाइन चुनें। ये डिजाइन सिंपल साड़ी के साथ भाती है। आप प्रिंटेड और प्लेन साड़ी के साथ पहनें। यहां पर लटकन और डोरी दोनों लगवा सकती हैं।
ब्लाउज के बैक डिजाइन में सिंपल की जगह राउंड शेप डोरी डिजाइन चुनी जा सकती हैं। ये अटायर को स्टाइलिश बनाती है। ब्लाउज के अपर पार्टी में लगी डोरी सुंदर लुक देती है।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फ्रंट के साथ बैक में भी स्टनिंग लुक देती है। आप इस डिजाइन को बैक के लिए चुने। हुक और बड़ी से टाइनोट सारा ध्यान खींचेगी। जिसे साड़ी लहंगे के साथ वियर करें।
आजकल ओपन बैक डिजाइन भी ट्रेंड में है। आपबोटनेकब्लाउज के बैक में नीचे की ओर डोरी लगवाएं। ये स्टाइलिश लुक देता है। हैवी लटकन से बचे। कुछ ऐसा चुनें जो सुंदर के साथ स्टाइलिश लगे।
बैक में यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो वी नेक विद हार्ट शेप डिजाइन ट्राई करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होती और साड़ी को मस्त लुक देती है। आप हुक की बजाय डोरी लगवाएं।
जिक-जैक डिजाइन फिर लौट आया है। आप नॉर्मल ब्लाउज में ये डिजाइन चुन सकती हैं। अगर यूनिक लुक देना चाहती हैं तो कपड़ों से बनी लटकन लगवाएं जो हैवी लुक देती हैं।
प्लेन डोरी ब्लाउज सिंपल साड़ियों के लिए परफेक्ट है। आप भी हैवी लटकन के साथ ऐसे ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। प्रिंटेड और फ्लोरल प्रिंट में ये ब्लाउज खूब जंचते हैं।
अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इस ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं। जहां केवल डोरी और अपर पार्ट में थोड़ा वर्क किया है। जो बैक को सेसी और हॉट लुक दे रहा है।