Lifestyle

फैमिली फंक्शन में दिखेगा जलवा,Try करें 10 यूनिक डोरी ब्लाउज डिजाइन

Image credits: pinterest

ट्राइंगल बैक डिजाइन विद डोरी

बैक डिजाइन के लिए आप टू स्टेप ट्राइंगल बैक डिजाइन चुनें। ये डिजाइन सिंपल साड़ी के साथ भाती है। आप प्रिंटेड और प्लेन साड़ी के साथ पहनें। यहां पर लटकन और डोरी दोनों लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

राउड शेप डोरी डिजाइन

ब्लाउज के बैक डिजाइन में सिंपल की जगह राउंड शेप डोरी डिजाइन चुनी जा सकती हैं। ये अटायर को स्टाइलिश बनाती है। ब्लाउज के अपर पार्टी में लगी डोरी सुंदर लुक देती है।

Image credits: pinterest

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फ्रंट के साथ बैक में भी स्टनिंग लुक देती है। आप इस डिजाइन को बैक के लिए चुने। हुक और बड़ी से टाइनोट सारा ध्यान खींचेगी। जिसे साड़ी लहंगे के साथ वियर करें।

Image credits: pinterest

ओपन बैक डिजाइन

आजकल ओपन बैक डिजाइन भी ट्रेंड में है। आपबोटनेकब्लाउज के बैक में नीचे की ओर डोरी लगवाएं। ये स्टाइलिश लुक देता है। हैवी लटकन से बचे। कुछ ऐसा चुनें जो सुंदर के साथ स्टाइलिश लगे।

Image credits: pinterest

वी नेक विद हार्ट शेप डिजाइन

बैक में यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो वी नेक विद हार्ट शेप डिजाइन ट्राई करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होती और साड़ी को मस्त लुक देती है। आप हुक की बजाय डोरी लगवाएं।

Image credits: pinterest

जिक-जैक डिजाइन

जिक-जैक डिजाइन फिर लौट आया है। आप नॉर्मल ब्लाउज में ये डिजाइन चुन सकती हैं। अगर यूनिक लुक देना चाहती हैं तो कपड़ों से बनी लटकन लगवाएं जो हैवी लुक देती हैं। 

Image credits: pinterest

प्लेन डोरी ब्लाउज

प्लेन डोरी ब्लाउज सिंपल साड़ियों के लिए परफेक्ट है। आप भी हैवी लटकन के साथ ऐसे ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। प्रिंटेड और फ्लोरल प्रिंट में ये ब्लाउज खूब जंचते हैं। 

Image credits: pinterest

बैकलेस डिजाइन

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इस ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं। जहां केवल डोरी और अपर पार्ट में थोड़ा वर्क किया है। जो बैक को सेसी और हॉट लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? बेफवाई या फिर कुछ और...

Nora Fatehi जैसी हॉट लगेंगी आप, पहनें ये 10 साड़ियां

बिना जिम के 10 दिन में पिघलेगी चर्बी,फॉलो करें Vidya Balan की डाइट

UPSC के लिए छोड़ी जॉब,दो बार मिली निराशा,तीसरी बार किया टॉप