Lifestyle

पड़ोसन हो जाएगी फैन,जब पहनेंगी Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

बटरफ्लाई ब्लाउज

तेजस्वी प्रकाश का बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन साड़ी लहंगे दोनों संग परफेक्ट है। मल्टीकलर ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी संग पेयर कर सकती हैं। रेडीमेड और टेलर दोनों तरह ये ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

आजकल ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में है। ऐसे में सेसी लुक पाना है तो ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करें। तेजस्वी के ब्लाउज में सी सेप लटकन लगे हैं जो यूनिक लग रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवाएं।

Image credits: insta

गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। तेज्सवी ने ने मिरर वर्क वन स्ट्रिप ब्लाउज चुना है। ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई है। आप इसे किसी भी साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

पर्ल वर्क ब्लाउज

ग्लैम लुक चाहिए तो पर्ल वर्क ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। आप इसे सिल्वर और कंट्रास्ट दोनों तरह की साड़ी संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

रोज कलर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी स्लीवलेस ब्लाउज चुना है। आप भी ये लुक ट्राई करें। मेकअप मिनिमल और सेटर ज्वेलरी संग ये ब्लाउज डिजाइन खूब जंचता है। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

शिमरी लहंगे के साथ तेजस्वी हैवी वर्क वी नेक ब्लाउज चुना। जो सेसी लुक दे रहा है। उन्होंने डार्क मेकअप और सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया। आप भी इससे इंसिप्रेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta

बोटनेक ब्लाउज

साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज भी खूब जंचते है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो बोटनेक ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज अटायर को फ्यूजन लुक देते हैं। 

Image credits: insta

ब्लैक ब्लाउज

ब्लैक ब्लाउज में तेजस्वी कमाल लग रही हैं। उन्होंने ट्यूब शेप ब्लाउज को डीप नेक के साथ चुना जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी ब्लैक साड़ी संग ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

30+ में लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी Ankita Lokhande की 10 साड़ियां

अम्बानी के घर से महंगा है इनका बाथरूम, 700 कार, 8 जेट! सबसे अमीर आदमी

फरवरी में दोस्तों संग करें इन जगहों को Explore, मिलेगा जन्नत का मजा

25 साल बड़ी टीचर को दिल दे बैठे मैक्रों,3 बच्चों की मां से रचाई शादी