Lifestyle

10500 मिलियन का घर, 30 मिलियन की बुक्स, ये है दुनिया का सबसे हाईटेक घर

Image credits: our own

दुनिया का सबसे है हाई तक घर है बिल गेट्स का

बिल गेट्स का घर दुनिया का सबसे हाईटेक घर कहा जाता है। इस घर का नाम  ज़ानाडु 2.0 है जो  66,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।इस घर को बनाने में 7 साल लगे और इसकी कीमत 131 मिलियन डॉलर है। 

 

Image credits: our own

30.8 मिलियन डॉलर की किताबों से भरी लाइब्रेरी

बिल गेट्स के घर में 6 रसोई और 24 बाथरूम हैं, 10  बाथटब , 7 बेडरूम  और बड़ी सी लाइब्रेरी है जिसमे  लियोनार्डो दा विंची द्वारा लिखी गई  30.8 मिलियन डॉलर की किताबें है।

 

Image credits: our own

200 मेहमानों के लिए रिसेप्शन हाल

बिल गेट्स के घर के  रिसेप्शन हॉल में एक बार में 200 मेहमान बैठ सकते हैं। इस बंगले की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी फ्लोर दवाब को लेकर संवेदनशील है।

 

Image credits: our own

घर में मौजूद है हाइवे से जुड़ने वाली टनल

घर के अंदर स्क्वैश कोर्ट और ट्रैम्पोलिन रूम है। घर की सभी चीजें फोन से कंट्रोल होती है। शानाडू को हाईवे से जोड़ने वाली प्राइवेट टनल है।

 

Image credits: our own

अंडर वाटर म्यूज़िक सिस्टम

बिल गेट्स के घर में अंडरवाटर म्यूजिक सिस्टम और हाईवे से जोड़ने वाला टनल मौजूद है।  घर की हर चीज फोन से कंट्रोल होती है।

 

Image credits: our own

500 साल पुराने पेड़ों से बना है घर

यह घर 500 साल पुराने डगलस देवदार के पेड़ों से बनाया गया था। 300 निर्माण श्रमिक घर पर काम करते थे - जिनमें से 100 इलेक्ट्रीशियन थे।  घर की लाइट्स खुद ब खुद जलती और बुझती है।

Image credits: our own

हाईटेक सुरक्षा से लैस है बिल गेट्स का मैंशन

घर में लगे स्पीकर में बजने वाला संगीत घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक फॉलो करता है। सुरक्षाकर्मी कदमों के दवाब से पता लगा लेते हैं कि घर में कौन मौजूद है।

Image credits: our own

18 दिन में हो जाएंगी पतली, गौहर खान का डाइट प्लान है मैजिक

एकटक निहारती रह जाएंगी बेस्टी!जब पहनेंगी Gauahar Khan सी 7 एथनिक Dress

Shoking!पुरुषों के प्रजनन अंग तक पहुंची प्लास्टिक, Sperm Count को खतरा

लगेंगी खानदानी रईस , जब पहनेंगी सोनम कपूर के 8 अनारकली सूट