10500 मिलियन का घर, 30 मिलियन की बुक्स, ये है दुनिया का सबसे हाईटेक घर
lifestyle May 21 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
दुनिया का सबसे है हाई तक घर है बिल गेट्स का
बिल गेट्स का घर दुनिया का सबसे हाईटेक घर कहा जाता है। इस घर का नाम ज़ानाडु 2.0 है जो 66,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।इस घर को बनाने में 7 साल लगे और इसकी कीमत 131 मिलियन डॉलर है।
Image credits: our own
Hindi
30.8 मिलियन डॉलर की किताबों से भरी लाइब्रेरी
बिल गेट्स के घर में 6 रसोई और 24 बाथरूम हैं, 10 बाथटब , 7 बेडरूम और बड़ी सी लाइब्रेरी है जिसमे लियोनार्डो दा विंची द्वारा लिखी गई 30.8 मिलियन डॉलर की किताबें है।
Image credits: our own
Hindi
200 मेहमानों के लिए रिसेप्शन हाल
बिल गेट्स के घर के रिसेप्शन हॉल में एक बार में 200 मेहमान बैठ सकते हैं। इस बंगले की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी फ्लोर दवाब को लेकर संवेदनशील है।
Image credits: our own
Hindi
घर में मौजूद है हाइवे से जुड़ने वाली टनल
घर के अंदर स्क्वैश कोर्ट और ट्रैम्पोलिन रूम है। घर की सभी चीजें फोन से कंट्रोल होती है। शानाडू को हाईवे से जोड़ने वाली प्राइवेट टनल है।
Image credits: our own
Hindi
अंडर वाटर म्यूज़िक सिस्टम
बिल गेट्स के घर में अंडरवाटर म्यूजिक सिस्टम और हाईवे से जोड़ने वाला टनल मौजूद है। घर की हर चीज फोन से कंट्रोल होती है।
Image credits: our own
Hindi
500 साल पुराने पेड़ों से बना है घर
यह घर 500 साल पुराने डगलस देवदार के पेड़ों से बनाया गया था। 300 निर्माण श्रमिक घर पर काम करते थे - जिनमें से 100 इलेक्ट्रीशियन थे। घर की लाइट्स खुद ब खुद जलती और बुझती है।
Image credits: our own
Hindi
हाईटेक सुरक्षा से लैस है बिल गेट्स का मैंशन
घर में लगे स्पीकर में बजने वाला संगीत घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक फॉलो करता है। सुरक्षाकर्मी कदमों के दवाब से पता लगा लेते हैं कि घर में कौन मौजूद है।