Lifestyle
सोनम ने रेड कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। कानो में हेवी झुमका और बालों में गुलाब लगा कर लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
नई दुल्हन के लिए सोनम की ये रेड अनारकली परफेक्ट है। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पर्सनालिटी में रॉयल लुक क्रिएट करेगी।
सोनम ने यहां मसाबा गुप्ता का डिज़ाइन किया अनारकली सूट पहना है। बालों का जूड़ा , मिनिमल मेकअप और कानों में स्टड्स से सोनम ने लुक कम्प्लीट किया है।
भाई की बारात में आप सोनम की ये गोल्डन अनारकली पहनती हैं तो हर नज़र सिर्फ आपको देखेगी। सोनम ने एचडी मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कम्प्लीट किया है।
चिकनकारी अनारकली स्कर्ट सूट पहन कर आप किसी नवाबजादी जैसी दिखेंगी। सोनम ने यहां गोल्डन झुमका पहना है आप चाहे तो मोतियों की ज्वेलरी पहन सकती हैं।
दुल्हन के मांझे के लिए सोनम की यलो अनारकली बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ फूलों की ज्वेलरी में दुल्हन खिल उठेगी।
सोनम ने ब्लैक और व्हाइट फ्रंट ओपन अनारकली पहना है। बालों का जूड़ा और नो मेकअप लुक में सोनम बहुत एलिगेंट लग रही हैं।
सासू मां चूम लेंगी माथा, स्टाइल करें Yami Gautam जैसी जूलरी
सिंपल सी लड़की को भी हॉट बना देंगे, Yami Gautam के 8 Suits
बहु भी लगेगी फीकी, जब सासु मां पहनेंगी टीवी की अनुपमा सी 8 साड़ी
जवान पठान सब होंगे दीवाने,जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण का 7 ब्लाउज डिज़ाइन