Lifestyle

लगेंगी खानदानी रईस , जब पहनेंगी सोनम कपूर के 8 अनारकली सूट

Image credits: our own

रेड फ्लोरल अनारकली

सोनम ने रेड कलर का  फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। कानो में हेवी झुमका और बालों में गुलाब लगा कर लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

 

 

Image credits: our own

रेड एम्ब्रॉइडर्ड अनारकली सूट

नई दुल्हन के लिए सोनम की  ये रेड अनारकली परफेक्ट है।  इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पर्सनालिटी में रॉयल लुक क्रिएट करेगी।

 

Image credits: our own

ब्लैक अनारकली

सोनम ने यहां मसाबा गुप्ता का डिज़ाइन किया अनारकली सूट पहना है। बालों का जूड़ा  , मिनिमल  मेकअप और कानों में स्टड्स से सोनम ने लुक कम्प्लीट किया है।

 

Image credits: our own

गोल्डन अनारकली

भाई की बारात में आप सोनम की ये गोल्डन अनारकली पहनती हैं तो हर नज़र सिर्फ आपको देखेगी। सोनम ने एचडी मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कम्प्लीट किया है।

 

Image credits: our own

चिकनकारी अनारकली

चिकनकारी अनारकली स्कर्ट सूट पहन कर आप किसी नवाबजादी जैसी दिखेंगी। सोनम ने यहां गोल्डन झुमका पहना है आप चाहे तो मोतियों की ज्वेलरी पहन सकती हैं।

 

Image credits: our own

यलो अनारकली

दुल्हन के मांझे के लिए सोनम की यलो अनारकली बेस्ट ऑप्शन है।  इसके साथ फूलों की ज्वेलरी में दुल्हन खिल उठेगी।

 

Image credits: our own

ब्लैक फ्रंट ओपन अनारकली

सोनम ने ब्लैक और व्हाइट फ्रंट ओपन अनारकली पहना है। बालों का जूड़ा  और नो मेकअप लुक में सोनम बहुत एलिगेंट लग रही हैं। 

Image credits: our own

सासू मां चूम लेंगी माथा, स्टाइल करें Yami Gautam जैसी जूलरी

सिंपल सी लड़की को भी हॉट बना देंगे, Yami Gautam के 8 Suits

बहु भी लगेगी फीकी, जब सासु मां पहनेंगी टीवी की अनुपमा सी 8 साड़ी

जवान पठान सब होंगे दीवाने,जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण का 7 ब्लाउज डिज़ाइन