एकटक निहारती रह जाएंगी बेस्टी!जब पहनेंगी Gauahar Khan सी 7 एथनिक Dress
Hindi

एकटक निहारती रह जाएंगी बेस्टी!जब पहनेंगी Gauahar Khan सी 7 एथनिक Dress

डबल लेयर अनारकली सूट
Hindi

डबल लेयर अनारकली सूट

हैवी एथनिक लुक के लिए गौहर खान की तरह डबल लेयर अनारकली सूट कैरी करें। आप गर्मियों के हिसाब से वाइब्रेंट कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
सीक्वेंन शरारा सूट
Hindi

सीक्वेंन शरारा सूट

अगर आपको शॉर्ट कुरता सेट पहनना अच्छा लगता है तो शरारा के साथ ट्राई करें। साथ में मैचिंक लाइट ज्वेलरी से लुक को पूरा करें। 

Image credits: insta
पिंक कोट साड़ी लुक
Hindi

पिंक कोट साड़ी लुक

गौहर खान का प्लेन लेकिन गॉर्जियस साड़ी लुक शायद ही किसी को न पसंद आए। आप प्लेन साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज के साथ लॉन्ग जैकिट कैरी कर एलिगेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जैकेट एंड स्कर्ट

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट जैकेट के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। ये लुक ट्रेडीशनल के साथ ही मॉर्डन लुक भी दे रहा है। गौहर खान की तरह मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंन सिल्वर लहंगा

क्रिस क्रॉस ब्लाउज के साथ सीक्वेंन सिल्वर लहंगा कयामत ढा रहा है। रिवीलिंग लुक पसंद करने वाली लड़किया गौहर खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप एंड स्कर्ट लुक

गौहर खान का मॉर्डन और एथनिक लुक देखने लायक है। ऑफ शोल्डर एम्ब्रॉयडर्ड टॉप के साथ सॉटन स्कर्ट में गौहर किसी रानी जैसी लग रही हैं। हेयर एक्सेसरीज लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क शरारा सेट

सिल्क सूट में थ्रेड और जरी वर्क से तैयार मेहंदी कलर के सूट में गौहर अप्सरा जैसी लग रही हैं। आप भी किसी खास फंक्शन में गौहर जैसी सुंदरी लग सकती हैं। 

Image credits: insta

Shoking!पुरुषों के प्रजनन अंग तक पहुंची प्लास्टिक, Sperm Count को खतरा

लगेंगी खानदानी रईस , जब पहनेंगी सोनम कपूर के 8 अनारकली सूट

सिंपल सी लड़की को भी हॉट बना देंगे, Yami Gautam के 8 Suits

बहु भी लगेगी फीकी, जब सासु मां पहनेंगी टीवी की अनुपमा सी 8 साड़ी