हैवी एथनिक लुक के लिए गौहर खान की तरह डबल लेयर अनारकली सूट कैरी करें। आप गर्मियों के हिसाब से वाइब्रेंट कलर चुन सकती हैं।
Image credits: insta
सीक्वेंन शरारा सूट
अगर आपको शॉर्ट कुरता सेट पहनना अच्छा लगता है तो शरारा के साथ ट्राई करें। साथ में मैचिंक लाइट ज्वेलरी से लुक को पूरा करें।
Image credits: insta
पिंक कोट साड़ी लुक
गौहर खान का प्लेन लेकिन गॉर्जियस साड़ी लुक शायद ही किसी को न पसंद आए। आप प्लेन साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज के साथ लॉन्ग जैकिट कैरी कर एलिगेंट लुक दे सकती हैं।
Image credits: insta
फ्लोरल प्रिंट जैकेट एंड स्कर्ट
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट जैकेट के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। ये लुक ट्रेडीशनल के साथ ही मॉर्डन लुक भी दे रहा है। गौहर खान की तरह मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।
Image credits: insta
सीक्वेंन सिल्वर लहंगा
क्रिस क्रॉस ब्लाउज के साथ सीक्वेंन सिल्वर लहंगा कयामत ढा रहा है। रिवीलिंग लुक पसंद करने वाली लड़किया गौहर खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
ऑफ शोल्डर टॉप एंड स्कर्ट लुक
गौहर खान का मॉर्डन और एथनिक लुक देखने लायक है। ऑफ शोल्डर एम्ब्रॉयडर्ड टॉप के साथ सॉटन स्कर्ट में गौहर किसी रानी जैसी लग रही हैं। हेयर एक्सेसरीज लुक इनहेंस कर रहा है।
Image credits: insta
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क शरारा सेट
सिल्क सूट में थ्रेड और जरी वर्क से तैयार मेहंदी कलर के सूट में गौहर अप्सरा जैसी लग रही हैं। आप भी किसी खास फंक्शन में गौहर जैसी सुंदरी लग सकती हैं।