18 दिन में हो जाएंगी पतली,गौहर खान का डाइट प्लान है मैजिक
lifestyle May 20 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
डिलीवरी के दस दिन बाद गौहर ने घटाया वज़न
प्रेग्नेंसी पीरियड में गौहर का वेट काफी बढ़ गया था लेकिन डिलीवरी के दस दिन बाद गौहर का ट्रांसफॉर्मेशन देख कर सब हैरान रह गए थे। चलिए जानते हैं गौहर का डाइट प्लान।
Image credits: our own
Hindi
ब्रेकफास्ट में क्या लेती हैं गौहर
गौहर दिन की शुरुआत एक कटोरी मूसली के साथ ठंडे दूध में सूखे मेवे और फलों के साथ करती हैं।इससे लम्बे समय तक पेट भरा रहता है।
Image credits: our own
Hindi
गौहर के लंच में है प्रोटीन और सलाद
गौहर लंच में चिकन और सलाद पसंद करती हैं। इसके आलावा सब्ज़ियां भी लेती हैं। प्रोटीन के लिए वो चिकन का सेवन करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
इवनिंग स्नैक्स में क्या लेती हैं गौहर
गौहर इवनिंग स्नैक्स में पोहा और पेनकेक्स खाना पसंद करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
8 बजे से पहले डिनर कर लेती हैं गौहर
रात 8 बजे से पहले गौहर लंच कर लेती हैं। लंच में वो ग्लूटेन और चपाती इग्नोर करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
18 दिन में पाया पुराना फिगर
गौहर ने डिलीवरी के दस दिन बाद दस किलो वज़न घटा लिया था इसके बाद 6 किलो वज़न और घटाया। महज़ 18 दिनों में गौहर ने अपना पुराना फिगर वापिस पा लिया था।