Lifestyle
गर्मियों के दिन में ऑरेंज कलर का काफ्तान ड्रेस आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। लाइट मेकअप और लेयर्ड लंबे नेकलेस से टीम अप कर सकती हैं।
अगर आप दोस्तों के साथ बीच पार्टी करने जा रही हैं तो बिपाशा का ब्लू काफ्तान ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ कलर्ड गॉगल में आप बहुत स्टाइलिश लगेंगी।
ग्रीन कलर के काफ्तान ड्रेस को आप प्लाजो या जींस के साथ भी पेअर कर सकती हैं। बिपाशा ने बालों को टाई किया है आप खुले भी रख सकती हैं।
अगर आप शॉर्ट ड्रेस तलाश रही है तो बिपाशा का यह फ्लोरल काफ्तान ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप लुक में इजाफा करेगा।
गर्मियों में लाइम ग्रीन कलर सूदिंग लगता है इसलिए आप बिपाशा के इस काफ्तान को कॉपी कर सकती हैं इसके साथ बालों की पोनी बनाएं स्मार्ट लगेंगीं।
बिपाशा ने यहां स्ट्राइप्ड काफ्तान ड्रेस पहना है। बिपाशा विदाउट मेकअप हैं। आप चाहे तो लाइट मेकअप के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी कर सकती हैं।
Mother's Day 2024 में इन 7 तरीकों से मां के साथ करें Outfits ट्यूनिंग
अक्षय तृतीया में लगेंगी संस्कारी,पहनें Rashmika Mandanna सी 8 साड़ी
फैशन में नीता अंबानी से आगे Shloka Mehta, पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन
हॉट लुक देकर फील करें Cool, गर्मियों में Khushi Kapoor के 7 Outfits