Hindi

हॉट लुक देकर फील करें Cool, गर्मियों में Khushi Kapoor के 7 Outfits

Hindi

को-आर्ड सेट

खुशी कपूर का ये लुक फैबुलस लग रहा है। टू टोन क्रॉप्ड टॉप और शॉर्ट्स को-आर्ड सेट गर्मियों में परफेक्ट है। खुशी कपूर ने  slicked-back पोनीटेल, बटन ईयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: insta
Hindi

मिनी ब्लेजर ड्रेस

एक्ट्रेस खुशी कपूर ने Chic blazer mini dress और हाई हील्स के साथ लुक पूरा किया। खुशी ने Tiffany एक्सेसरीज पहन लुक को इनहेंस किया। गर्मियों में ऑफिस वियर के लिए ये लुक कूल है।
 

Image credits: insta
Hindi

Crochet बैकलेस क्रॉप टॉप

लूज ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट क्रोसेट बैकलेस क्रॉप टॉप सेक्सी लुक देती है। अगर आपको गर्मियों में ऐसा रिवीलिंग लुक पसंद है तो क्रोसेट टॉप जरूर खरीदें। 

Image credits: insta
Hindi

CORSET बॉडीकॉन ड्रेस

गर्मियों में पार्टी वियर लुक के लिए खुशी कपूर के पिंक कोर्सेट बॉडीकॉन ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है। इस तरह के ड्रेस ग्लैम लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

क्रोसेट लेस वर्क कुरता

गर्मियों में क्रोसेट वाले कॉटन कुर्ते बेहद आरामदायक और फैंसी लुक देते हैं। आप अपने वार्डरोब में गर्मियों में ऐसे कुर्ते जरूर रखें। 

Image credits: insta
Hindi

लियोपार्ड प्रिंटेड वन पीस ड्रेस

अगर आपको एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनने का शौक है तो वार्डरोब में लियोपार्ड प्रिंटेड वन पीस ड्रेस जरूर रखें। ऐसी ड्रेस समर सीजन के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डेनिम जींस विद डेनिम मिनी जैकेट

कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए खुशी कपूर की ये ड्रेस परफेक्ट है। व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट के साथ डेनिम लुक बहुत प्यारा लग रहा है। आप चाहे तो व्हाइट डेनिम पैंट भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

पड़ोसन पूछेगी सुंदरता का राज, फॉलो करें Sai Pallavi का ब्यूटी सीक्रेट

चमकेंगी सोने से ज्यादा!अक्षय तृतीया में पहनें Madhuri Dixit सी 7 Saree

समर में दिखेंगी सबसे अलग, कैरी करें Sakshi Vaidya के आउटफिट

चीट मील में बर्गर, कार्ब से नहीं परहेज, साउथ हीरो विजय का फिटनेस मंत्र