Mother's Day 2024 में इन 7 तरीकों से मां के साथ करें Outfits ट्यूनिंग
lifestyle May 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTA
Hindi
1. वाइब्रेंट वन पीस ड्रेस
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा के साथ परफेक्ट लुक मैच किया है। दोनों का वाइब्रेंट कलर ड्रेस बेहद खूबसूरत है। मदर्स डे को आप वन पीस ड्रेस पहन खास बना सकते हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
2. फ्लोरल प्रिंटेड मैचिंग ड्रेस
मां के साथ मैचिंग ड्रेस का ट्रेंड तो हमेशा से ही इन है। आप भी मदर्स डे 2024 के खास मौके पर आलिया भट्ट और बेटी राहा जैसी मैचिंग ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
3. मल्टीकलर कॉटन सलवार सूट्स
सारा अली खान मां अमृता संग मैचिंग सलवार सूट पहन बेहद प्यारी लग रही हैं। मां और बेटी की जोड़ी की तरह आप भी स्पेशल दिन में ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
4. एम्ब्रॉयडरी वन पीस ड्रेस
अगर आपकी मां फैशनेबल हैं तो काजोल और Nysa Devgan की तरह आप एम्ब्रॉयडरी वन पीस ड्रेस कैरी कर सककती हैं। पार्टीवियर लुक के लिए ये एकदम परफेक्ट है।
Image credits: INSTA
Hindi
5. मदर्स डे में सेम कलर की पहनें ड्रेस
अगर आपके पास मां जैसे मैचिंग कपड़े नहीं है तो आप सेम रंग के कपड़े भी मदर्स डे में पहन सकती हैं। आखिर आप लगेंगी तो मां की परछाई ही।
Image credits: INSTA
Hindi
6. हैवी एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट्स
आप ऐश्वर्या और आराध्या जैसी आउटफिट कैरी कर मदर्स डे एंजॉय कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
7. ब्लैक वन पीस कट आउट ड्रेस
सुहाना खान ने मां गौरी खान के साथ ब्लैक वन पीस कट आउट ड्रेस कैरी की है। दोनों की ट्यूनिंग देख पता ही नहीं चल रहा है कि दोनों मां-बेटी हैं। आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।