रश्मिका मंदाना ने ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया है। माथे पर छोटी बिंदी लगा कर लुक कंप्लीट किया है। अक्षय तृतीया में रश्मिका के इस लुक को आप कॉपी कर सकती।
रेड सिल्क साड़ी पर एंब्रायडर्ड बॉर्डर बना हुआ है। रश्मिका ने स्ट्रैप ब्लाउज और झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।अक्षय तृतीया में आप रश्मिका के साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में पेस्टल कलर सूदिंग लगता है। रश्मिका ने पेस्टल कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है। बालों का बन बनाकर लाल गुलाब लगाया है और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
अगर आप अक्षय तृतीया के लिए डार्क कलर की साड़ी ढूंढ रही है तो, रश्मिका की इस फ्लोरल साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। रश्मिका ने एचडी मेकअप और ड्रॉप इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
पीला रंग पूजा के लिए शुभ माना जाता है। रश्मिका ने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी है। एचडी मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
अगर आप सिंपल और सोबर दिखना चाहती हैं तो रश्मिका की ब्लैक प्लेन साड़ी कॉपी कर सकती हैं । इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग प्यारी लगेगी।
अगर आप पूजा में लाइट शेड की साड़ी पहनना चाहती हैं तो रश्मिका की इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। रश्मिका यहां सिंपल लुक में है आप चाहे तो चांद बाली कैरी कर सकती हैं।