Lifestyle

अक्षय तृतीया में लगेंगी संस्कारी,पहनें Rashmika Mandanna सी 8 साड़ी

Image credits: our own

ऑर्गेंजा  साड़ी

रश्मिका मंदाना ने ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया है। माथे पर छोटी बिंदी लगा कर लुक कंप्लीट किया है। अक्षय तृतीया में रश्मिका के इस लुक को आप कॉपी कर सकती।

 

 

Image credits: our own

रेड सिल्क साड़ी

रेड  सिल्क साड़ी पर एंब्रायडर्ड बॉर्डर बना हुआ है। रश्मिका ने स्ट्रैप ब्लाउज और झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।अक्षय तृतीया में आप रश्मिका के साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

 

 

Image credits: our own

नेट सिक्विन साड़ी

गर्मियों के मौसम में पेस्टल कलर सूदिंग लगता है। रश्मिका ने पेस्टल कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है। बालों का बन बनाकर लाल गुलाब लगाया है और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

 

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी

अगर आप अक्षय तृतीया के लिए डार्क कलर की साड़ी ढूंढ रही है तो, रश्मिका की इस फ्लोरल साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। रश्मिका ने एचडी मेकअप और ड्रॉप इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

येलो साड़ी

पीला रंग पूजा के लिए शुभ माना जाता है। रश्मिका ने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी है।  एचडी मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

ब्लैक प्लेन साड़ी

अगर आप सिंपल और सोबर दिखना चाहती हैं तो रश्मिका की ब्लैक प्लेन साड़ी कॉपी कर सकती हैं । इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग प्यारी लगेगी।

 

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

अगर आप पूजा में लाइट शेड की साड़ी पहनना चाहती हैं तो रश्मिका  की इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। रश्मिका यहां  सिंपल लुक में है आप चाहे तो चांद बाली कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

फैशन में नीता अंबानी से आगे Shloka Mehta, पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन

हॉट लुक देकर फील करें Cool, गर्मियों में Khushi Kapoor के 7 Outfits

पड़ोसन पूछेगी सुंदरता का राज, फॉलो करें Sai Pallavi का ब्यूटी सीक्रेट

चमकेंगी सोने से ज्यादा!अक्षय तृतीया में पहनें Madhuri Dixit सी 7 Saree