Lifestyle

रेबोट बहू Ridhima Pandit के 7 सूट लें खरीद,खुशी से झूम उठेगा वार्डरोब!

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी शरारा सूट

गर्मियों में तन को राहत देने के लिए कॉटन शरारा सूट पहन आप सोढ़ी कुड़ी लग सकती हैं। रिद्धिमा पंडित की तरह फुल स्वीव्स वाला सूट वियर करें। 

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

प्लेन अनारकली सूट

आप रिद्धिमा की तरह प्लेन सूट में भी गजब की खूबसूरत दिख सकती हैं। प्लेन सूट में मिरर वर्क एम्ब्रायडरी दुपट्टा लुक इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

पटियाला सूट

पार्टी वियर या फिर फंक्शन के लिए आप वाइब्रेंट कलर का पटियाला सूट पहन पंजाबी कुड़ी लगेंगी। ऐसे सूट के साथ मैच करती बैंगल और चांद बाली टीमअप करें। 

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

फ्लोरल प्रिंट सूट

गर्मियां बिना फ्लोरल सूट के अधूरी होती है। रिद्धिमा पंडित ने पूजा के लिए पिंक और पर्पल कॉम्बिनेशन वाला फ्लोरल साटन सूट और नेट पिंक दुपट्टा पहना है।

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

वेलवेट सूट

एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले वेलवेट सूट किसी भी फंक्शन में जचेंगे। ग्रीन वेलवेट सूट के साथ पैंट और हाई हील वियर कर आप शहजादी लग सकती हैं।

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

स्ट्रेप एम्ब्रॉयडरी गरारा

अगर आप सलवार, पैंट या फिर शरारा पहन थक चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करें। मस्टर्ड येलो स्ट्रेप एम्ब्रॉयडरी गरारा आपको एकदम अलग अपीयरेंस देगा। 

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

कोटी स्टाइल एम्ब्रॉयडरी सूट

पाउडर ब्लू कलर के  एम्ब्रॉयडरी सूट के फ्रंट में कोटी लुक में रिद्धिमा पंडित बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। साथ में मैचिंग चांदबाली और क्लच खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

लेस वर्क कुरता सेट

समर लुक को कूल बनाने के लिए आप लेस वर्क वाला कुरता सेट वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ऐसे कुर्ता सेट आपको 1200 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/Ridhima Pandit

डोल उठेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी दिव्या पिल्लई सी 7 साड़ी

मलाई सा मुलायम होगा चेहरा, सचिन की लाडली का स्किन केयर सीक्रेट है कमाल

बुढ़ापे में बरकरार रहेगी जवानी, मलाइका अरोड़ा का Diet Plan है ऐसी दवा

8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक