Lifestyle

डोल उठेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी दिव्या पिल्लई सी 7 साड़ी

Image credits: Instagram

पेस्टल नेट साड़ी

पेस्टल नेट साड़ी पर दिव्या ने फुल स्लीव्स ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप,बालों का जूड़ा और कानों में स्टड्स से टीम अप किया है जिसमें वह  ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: Instagram

व्हाइट कॉटन साड़ी

प्लेन व्हाइट कॉटन साड़ी के साथ दिव्या ने फ्यूशिया पिंक पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। बालों की पोनीटेल, मिनिमल मेकअप और पर्ल ज्वैलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सी ग्रीन नेट साड़ी

दिव्या ने यहां लहंगा साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी

दिव्या ने पेस्टल बनारसी साड़ी के साथ प्लान फ्यूशिया पिंक ब्लाउज कैरी किया है। बालों में गजरा न्यूड मेकअप और कानों में झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नेट लहंगा साड़ी

अगर आप प्रिंसेस लुक चाहती हैं तो दिव्या की नेट साड़ी को कॉपी कर सकती है जिसके साथ उन्होंने एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। हाइलाइटेड मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड कॉटन साड़ी

गर्मियों के लिए दिव्या की रेड कॉटन साड़ी एकदम परफेक्ट है जो वाईब्रेंट भी है और ग्रेसफुल भी। दिव्या ने  खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मलाई सा मुलायम होगा चेहरा, सचिन की लाडली का स्किन केयर सीक्रेट है कमाल

बुढ़ापे में बरकरार रहेगी जवानी, मलाइका अरोड़ा का Diet Plan है ऐसी दवा

8 मिनट के 35Cr कमाने वाले 'सिंघम' हैं अरबपति, इतने घरों के हैं मालिक

दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज