Lifestyle

30+ में बरकरार रहेगा जलवा,वियर करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिल्वर फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज में जाह्नवी हूर लग रही हैं। उन्होंने टू लेयर रेड एमराल्ड चोकर सेट पहना है जो लुक को सेसी बना रहा है। बोल्ड मेकअप-पोनी टेल ग्लैमरस लग रही है। 

Image credits: insta

डीपनेक ब्लाउज डिजाइन

डीपनेक ब्लाउज डिजाइन आउटफिट में चार चांद लगाते हैं। आप भी वन थर्ड स्लीव में जाह्नवी कपूर ती तरह डीपनेक ब्लाउज चुन सकती है। नो ज्वेलरी लुक अटायर के ग्रेस को फ्लॉन्ट करेगा. 

Image credits: insta

चेन डिजाइन ब्लाउज

स्लीवलेस पैर्टन पर इन दिनों स्ट्रिप की जगह चेन डिजाइन का क्रेज है। आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में चेन स्ट्रिप लगवाकर गजब का लुक पा सकती हैं। नो ज्वेलरी लुक अटायर संग खिलेगा।

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

रॉयल लुक के लिए राउंड नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। आप जाह्नवी की तरह ये ब्लाउज टेलर और रेडीमेड दोनों तरह से खरीद सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ ज्वेलरी मिनिमल रखें।

Image credits: insta

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

वार्डरोब में जाह्ववी की तरह थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन भी होना चाहिए जिसे आप सिंपल-हैवी दोनों साड़ी संग वियर कर सके। ऐसे ब्लाउज के साथ हैवी चोकर नेकलेस वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर पेप्लम ब्लाउज

ऑफ शोल्डर पेप्लम ब्लाउज साड़ी को ग्लैम बनाते है। गर,कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं जाह्नवी का ऑफ शोल्डर पेप्लम ब्लाउज में कहर ढा सकती हैं। ये डिजाइन हैवी है तो जूलरी अवॉइड करें।

Image credits: insta

ब्लाउज विद जैकेट

कुछ ट्र्र्रेंडी पहनना है तो जाह्नवी कपूर का ब्रालेट लीफ डिजाइन ब्लाउज जैकेट संग वियर करें। ये सेसी लुक देने के साथ यूनिक लगता है। आप इसे साड़ी के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

लहंगा हो या साड़ी हर आउटफिट में ब्रालेट ब्लाउज जान डाल देते हैं। कुछ यूनिक ढूंढ रही हैं तो जाह्नवी के ब्लू ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

ट्यूब ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो जाह्नवी कपूर का शिमरी वर्क में ट्यूब ब्लाउज ट्राई करें। लहंगे के साथ ये ब्लाउज खिलते हैं। आप सिंपल नेकलेस के साथ इसे वियर स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: insta

ज्वेलरी नहीं ईशा अंबानी का सोना-हीरा जड़ाऊ ब्लाउज उड़ा देखा आपके होश!

खिड़की से छुप कर देखेगी पड़ोसन ! मौनी रॉय की 9 साड़ियों में लगेंगी कयामत

MahaShivratri पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Karisma Kapoor के 10 सूट

Mahashivratri 2024: भारत ही नहीं इन 5 देशों में होती है महादेव की पूजा