Hindi

सावन में पहनें हरी साड़ी , बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

अगर आपका ससुराल में यह पहला सावन है तो दीपिका पादुकोण की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।  इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन सिल्क साड़ी

सावन में पूजा के लिए अदिति राव हैदरी की ग्रीन साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ सोने के आभूषण बहुत सुंदर लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन नेट साड़ी

अगर आप लाइट वेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की ग्रीन साड़ी आज ही अपनी बकेट लिस्ट में डाल लें।  इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी

ऑर्गेनसा की ग्रीन साड़ी भी सावन के लिए एकदम परफेक्ट है।  इसके साथ आप सोने के आभूषण भी पहन सकती हैं और कुंदन के भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन सिल्क साड़ी

अगर आप सिंपल और सोबर लुक में साड़ी चाहती हैं तो काजोल की यह बॉटल  ग्रीन साड़ी चूज कर सकती हैं। इसके साथ भी पारंपरिक आभूषण सुंदर लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइम ग्रीन प्लेन साड़ी

जान्हवी ने यहां ग्रीन कलर की साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज कैरी किया है आप चाहे तो साड़ी की मैचिंग का ब्लाउज भी करी कर सकती हैं या बॉटल ग्रीन भी पेयर कर सकती हैं।

 

Image credits: Instagram

पडोसी भी होगा लट्टू जब पहनेंगी स्नेहा रेड्डी से 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन

गदर की सकीना 48 में भी हैं हॉट,फिटनेस के लिए Amisha Patel का गजब फंडा

एक बच्चे की मां लगेगी कुंवारी,जब फॉलो करेंगी सोनम कपूर का फिटनेस प्लान

173 Cr का बंगला,लंदन में दूसरा घर,ऐशो आराम की मल्लिका हैं Sonam Kapoor