Lifestyle

170 करोड़ का बंगला, 115 करोड़ नेट वर्थ, रॉयल लाइफ जीती है सोनम कपूर

Image credits: Instagram

सोनम का फैशन सेंस है कमाल

सोनम कपूर फिल्मों के मामले में भले फ्लॉप रही हों लेकिन अपने फैशन सेंस के कारण वो बॉलीवुड की फैशनिस्टा कही जाती हैं।

Image credits: Instagram

करोड़ो कमाती हैं सोनम

फ्लॉप फिल्मों के बाद भी सोनम की कमाई करोड़ों में है और वह लग्जरियस लाइफ जीती हैं।

Image credits: Instagram

तीन बंगले की मालकिन है सोनम

सोनम का मुंबई में एक 25 करोड रुपए का आलीशान बंगला है इसके अलावा लंदन के नॉटिंग हिल में एक लग्जरियस घर है। दिल्ली में सोनम का 170 करोड़ का बहुत बड़ा घर है।

Image credits: Instagram

115 करोड़ नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम कपूर की नेट वर्थ 115 करोड़ रुपए है और वह सालाना 25 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं।

Image credits: Instagram

ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है कमाई

सोनम फिल्मों में एक्टिव नहीं है लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी मोटी कमाई होती है और वह एक ब्रांड का डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram

कार कलेक्शन

सोनम के गेराज में ऑडी A6 बीएमडब्ल्यू X5 लैंड रोवर डिस्कवरी और ऑडी A4 जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

Image credits: Instagram

इंटरनेशनल ब्रांड भी एंडोर्स करती हैं सोनम

क्योंकि सोनम भारत और लंदन दोनों जगह रहती हैं इसलिए वह ब्रांड एंडोर्समेंट नेशनल और इंटरनेशनल दोनों जगह करती हैं।

Image credits: Instagram

सावन में पहनें हरी साड़ी , बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

पडोसी भी होगा लट्टू जब पहनेंगी स्नेहा रेड्डी से 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन

गदर की सकीना 48 में भी हैं हॉट,फिटनेस के लिए Amisha Patel का गजब फंडा

एक बच्चे की मां लगेगी कुंवारी,जब फॉलो करेंगी सोनम कपूर का फिटनेस प्लान