Lifestyle

सफेद लहसुन से कितना अलग है काला लहसुन? फायदे जान चकरा जाएगा सिर

Image credits: Getty

हर घर में लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन का इस्तेमाल लगभग ज्यादातर घरों में होता है सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन प्रयोग किया जाता है। सबने सफेद लहसुन तो देखा होगा लेकिन क्या कभी काला लहसुन देखा है।

Image credits: Freepik

सेहत के लिए रामबाण काला लहसुन

ब्लैक गार्लिक सेहत के लिए रामबाण की तरह काम करता है। इसमें आयरन प्रोटीन विटामिन सी फाइबर कैल्शियम एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं।
 

Image credits: Getty

फॉर्मेट करके तैयार किया जाता है काला लहसुन

ब्लैक गार्लिक को फॉर्मेट करके तैयार किया जाता है यह साधारण लहसुन की तरह ही होता है लेकिन इसका स्वाद मीठा होता है इसे दो हफ्तों में अलग-अलग टेंपरेचर में रखकर फॉर्मेट किया जाता है।

Image credits: Getty

इन देशों में ब्लैक गार्लिक का इस्तेमाल

ब्लैक गार्लिक भले ही इंडिया में ज्यादा पॉपुलर ना हो लेकिन कल लहसुन का प्रयोग काफी सालों से थाईलैंड जापान साउथ कोरिया चीन जैसे कई एशियाई देशों में होता आ रहा है।
 

Image credits: Getty

वेट लॉस में सहायक है ब्लैक गार्लिक

ब्लैक गार्लिक वेट लॉस में सहायक होता है क्योंकि इसमें एलिसन नमक कंपाउंड होता है जो शरीर का मेटाबॉलिज्म संतुलित करने में मदद करता है और एक्स्ट्रा फैट को काम करता है।

Image credits: Getty

दिल का ख्याल रखता है ब्लैक गार्लिक

कई शोधों में पाया गया है ब्लैक गार्लिक कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी ठीक करने में मददगार होता है जिससे बीपी और हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है यह हार्ट ब्लॉकेज से भी बचाता है।

Image credits: freepik

दिमाग के लिए फायदेमंद ब्लैक गार्लिक

ब्लैक गार्लिक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है शोधों के मुताबिक इस कारण यह कैंसर से भी बचाव में मददगार है यह कोलन कैंसर सेल्स और ल्यूकेमिया सेल्स को बढ़ाने से रोकने में मदद करता है।

Image credits: Getty

यू करें ब्लैक गार्लिक को स्टोर

ब्लैक गार्लिक को स्टोर करने के लिे उसे बिना छीले रूम टेंपरेचर में रख सकते हैं इसके अलावा आप इसे चलकर रेफ्रिजरेटर में भी रख सकते हैं इसे टाइट कंटेनर जार में रखें ताकि यह खराब ना हो।
 

Image credits: Getty
Find Next One