ओवरवेट हो गई थीं Isha Ambani,ये डाइट प्लान फॉलो कर कम किया वजन !

Lifestyle

ओवरवेट हो गई थीं Isha Ambani,ये डाइट प्लान फॉलो कर कम किया वजन !

Image credits: instagram
<p>ईशा अंबानी आज बिजनेस वर्ल्ड के साथ सेलिब्रिटी स्टेटस में भी बड़ा चेहरा है उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है पर एक वक्त था जब ईशा अंबानी ओवर वेट थीं।<br />
 </p>

ईशा अंबानी का गजब ट्रांसफोर्मेशन

ईशा अंबानी आज बिजनेस वर्ल्ड के साथ सेलिब्रिटी स्टेटस में भी बड़ा चेहरा है उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है पर एक वक्त था जब ईशा अंबानी ओवर वेट थीं।
 

Image credits: Instagram
<p>कुछ साल पहले ईशा का वजन कुछ ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उन्होंने इसे बड़ा चैलेंज लेते हुए वर्कआउट शुरू किया और गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया जिसने भी ईशा को देखा वह देखता ही रह गया ।<br />
 </p>

ईशा अंबानी ने घटाया वजन

कुछ साल पहले ईशा का वजन कुछ ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उन्होंने इसे बड़ा चैलेंज लेते हुए वर्कआउट शुरू किया और गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया जिसने भी ईशा को देखा वह देखता ही रह गया ।
 

Image credits: Getty
<p>ईशा अंबानी अपनी जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ अक्सर जिम जाती थी उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हुए अपना बड़ा हुआ वजन कम किया जिसके लिए उन्हें लोगों की तारीफ भी मिली थी।<br />
 </p>

आकाश अंबानी के साथ जाती थी जिम

ईशा अंबानी अपनी जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ अक्सर जिम जाती थी उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हुए अपना बड़ा हुआ वजन कम किया जिसके लिए उन्हें लोगों की तारीफ भी मिली थी।
 

Image credits: Instagram

ईशा अंबानी का डाइट प्लान

वैसे तो ईशा अंबानी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं ईशा अंबानी प्योर वेजीटेरियन है उन्होंने शाकाहारी खाना खाकर अपना वजन घटाया है।
 

Image credits: our own

वेजिटेरियन डाइट फॉलो करती ईशा

वेट लॉस के साथ ईशा ने स्ट्रिक्ट वेजीटेरियन डायट को फॉलो किया रिपोर्ट्स की माने तो वह दिन की शुरुआत ड्राई फ्रूट्स और चुकंदर के जूस से करती करती थी इसके बाद हैवी नाश्ता भी लेती थी।


 

Image credits: our own

लंच में देसी खाना पसंद करती ईशा अंबानी

ईशा अंबानी भी नीता अंबानी की तरह देसी खाना पसंद करती है रिपोर्ट्स की माने तो वे मौसमी सब्जियां और फल खाना ज्यादा पसंद है दोपहर के खाने में वह हरी सब्जी और सूप पीना पसंद करती थी।

Image credits: Social Media

लाइट डिनर लेती थी ईशा अंबानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिनर में ईशा अंबानी वेजिटेबल सूप स्प्राउट्स या फिर गुजराती दाल के साथ रोटी खाना पसंद करती थी वही शाम को वह हेल्दी स्नैक्स कभी-कभी खाती थी । 

Image credits: Instagram

45+ में भी बनेगी रही जवानी,पहनें Shilpa Shetty जैसी 10 साड़ी

भव्य थी Akash Ambani की शादी,श्लोका मेहता को मिला 460 करोड़ का हार

ट्रेंड से हटकर इन हसीनाओं का Bridal Look,पहना सुर्ख लाल लहंगा

सास-ननद का होगा बुरा हाल ! जब वियर करेंगी 10 ट्रेंडी ब्लाउज