ओवरवेट हो गई थीं Isha Ambani,ये डाइट प्लान फॉलो कर कम किया वजन !
lifestyle Feb 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी का गजब ट्रांसफोर्मेशन
ईशा अंबानी आज बिजनेस वर्ल्ड के साथ सेलिब्रिटी स्टेटस में भी बड़ा चेहरा है उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है पर एक वक्त था जब ईशा अंबानी ओवर वेट थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी ने घटाया वजन
कुछ साल पहले ईशा का वजन कुछ ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उन्होंने इसे बड़ा चैलेंज लेते हुए वर्कआउट शुरू किया और गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया जिसने भी ईशा को देखा वह देखता ही रह गया ।
Image credits: Getty
Hindi
आकाश अंबानी के साथ जाती थी जिम
ईशा अंबानी अपनी जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ अक्सर जिम जाती थी उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हुए अपना बड़ा हुआ वजन कम किया जिसके लिए उन्हें लोगों की तारीफ भी मिली थी।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी का डाइट प्लान
वैसे तो ईशा अंबानी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं ईशा अंबानी प्योर वेजीटेरियन है उन्होंने शाकाहारी खाना खाकर अपना वजन घटाया है।
Image credits: our own
Hindi
वेजिटेरियन डाइट फॉलो करती ईशा
वेट लॉस के साथ ईशा ने स्ट्रिक्ट वेजीटेरियन डायट को फॉलो किया रिपोर्ट्स की माने तो वह दिन की शुरुआत ड्राई फ्रूट्स और चुकंदर के जूस से करती करती थी इसके बाद हैवी नाश्ता भी लेती थी।
Image credits: our own
Hindi
लंच में देसी खाना पसंद करती ईशा अंबानी
ईशा अंबानी भी नीता अंबानी की तरह देसी खाना पसंद करती है रिपोर्ट्स की माने तो वे मौसमी सब्जियां और फल खाना ज्यादा पसंद है दोपहर के खाने में वह हरी सब्जी और सूप पीना पसंद करती थी।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइट डिनर लेती थी ईशा अंबानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिनर में ईशा अंबानी वेजिटेबल सूप स्प्राउट्स या फिर गुजराती दाल के साथ रोटी खाना पसंद करती थी वही शाम को वह हेल्दी स्नैक्स कभी-कभी खाती थी ।