45+ में भी बनेगी रही जवानी,पहनें Shilpa Shetty जैसी 10 साड़ी
lifestyle Feb 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
शिल्पा की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी बेहद खास है। जिसमें हाथी-घोड़े के साथ दुल्हन की डोली बनी हुई है। अगर न्यूली ब्राइड हैं तो ऐसी साड़ी को चुन सकती हैं जो यूनिक लुक देगी।
Image credits: insta
Hindi
थाई स्लिट साड़ी
अगर रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो शिल्पा की थाईस्लिट साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज संग थाईस्लिट साड़ी वियर की है। जो सेसी और ग्लैमरस लुक दे रही है।
Image credits: insta
Hindi
पिंक साड़ी
इन दिनों मिनिमल कलर पहनने का क्रेज है। आप भी शिल्पा जैसी पिंक साड़ी को पर्ल डिजाइन ब्लाउज संग वियर करें। मार्केट में पर्ल डिजाइन के कई ब्लाउज आपको मिल जाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
स्टोनवर्क सॉटिन साड़ी
स्टोनवर्क सॉटिन साड़ी वेडिंग-पार्टी के लिए बेस्ट रहती है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
रोज कलर सीक्वेंस साड़ी में शिल्पा शेट्टी का क्या ही कहना। वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकलेस और स्लीवेलस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
लेयर्ड साड़ी
शिल्पा शेट्टी प्रिंटेड पैर्टन पर लेयर्ड साड़ी कैरी की है जो एलीगेंट लुक दे रही है। आप भी बेस मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ किटी पार्टी पर ये साड़ी वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ड्रिप्ड साड़ी
न्यूली वेड पर शिल्पा शेट्टी की रेड ड्रिप्ड साड़ी खूब जंचेगी। ये ज्यादा हैवी ना होने के साथ ग्रेसफुल लुक दे रही है। आप मिनिमल मेकअप और सेटल ज्वेलरी के साथ अटायर को टचअप दे सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डबल शेड साड़ी
सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो शिल्पा शेट्टी जैसे डबल ट्यून साड़ी चूज करें। एक्ट्रेसने वी नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती है।