45+ में भी बनेगी रही जवानी,पहनें Shilpa Shetty जैसी 10 साड़ी

Lifestyle

45+ में भी बनेगी रही जवानी,पहनें Shilpa Shetty जैसी 10 साड़ी

Image credits: insta
<p>शिल्पा की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी बेहद खास है। जिसमें हाथी-घोड़े के साथ दुल्हन की डोली बनी हुई है। अगर न्यूली ब्राइड हैं तो ऐसी साड़ी को चुन सकती हैं जो यूनिक लुक देगी। </p>

प्रिंटेड साड़ी

शिल्पा की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी बेहद खास है। जिसमें हाथी-घोड़े के साथ दुल्हन की डोली बनी हुई है। अगर न्यूली ब्राइड हैं तो ऐसी साड़ी को चुन सकती हैं जो यूनिक लुक देगी। 

Image credits: insta
<p>अगर रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो शिल्पा की थाईस्लिट साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज संग थाईस्लिट साड़ी वियर की है। जो सेसी और ग्लैमरस लुक दे रही है। </p>

थाई स्लिट साड़ी

अगर रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो शिल्पा की थाईस्लिट साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज संग थाईस्लिट साड़ी वियर की है। जो सेसी और ग्लैमरस लुक दे रही है। 

Image credits: insta
<p>इन दिनों मिनिमल कलर पहनने का क्रेज है। आप भी शिल्पा जैसी पिंक साड़ी को पर्ल डिजाइन ब्लाउज संग वियर करें। मार्केट में पर्ल डिजाइन के कई ब्लाउज आपको मिल जाएंगे। </p>

पिंक साड़ी

इन दिनों मिनिमल कलर पहनने का क्रेज है। आप भी शिल्पा जैसी पिंक साड़ी को पर्ल डिजाइन ब्लाउज संग वियर करें। मार्केट में पर्ल डिजाइन के कई ब्लाउज आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

स्टोनवर्क सॉटिन साड़ी

स्टोनवर्क सॉटिन साड़ी वेडिंग-पार्टी के लिए बेस्ट रहती है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

सीक्वेंस साड़ी

रोज कलर सीक्वेंस साड़ी में शिल्पा शेट्टी का क्या ही कहना। वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकलेस और स्लीवेलस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

लेयर्ड साड़ी

शिल्पा शेट्टी प्रिंटेड पैर्टन पर लेयर्ड साड़ी कैरी की है जो एलीगेंट लुक दे रही है। आप भी बेस मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ किटी पार्टी पर ये साड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ड्रिप्ड साड़ी

न्यूली वेड पर शिल्पा शेट्टी की रेड ड्रिप्ड साड़ी खूब जंचेगी। ये ज्यादा हैवी ना होने के साथ ग्रेसफुल लुक दे रही है। आप मिनिमल मेकअप और सेटल ज्वेलरी के साथ अटायर को टचअप दे सकती हैं।

Image credits: insta

डबल शेड साड़ी

सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो शिल्पा शेट्टी जैसे डबल ट्यून साड़ी चूज करें। एक्ट्रेसने वी नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: insta

भव्य थी Akash Ambani की शादी,श्लोका मेहता को मिला 460 करोड़ का हार

ट्रेंड से हटकर इन हसीनाओं का Bridal Look,पहना सुर्ख लाल लहंगा

सास-ननद का होगा बुरा हाल ! जब वियर करेंगी 10 ट्रेंडी ब्लाउज

अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी