Lifestyle

53 में मिलेगा 23 वाला फिगर, फॉलो करें Mandira Bedi का डाइट प्लान

Image credits: insta

53 साल की हुईं मंदिरा बेदी

टीवी के कई पॉपुलर शो से पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने 53 की उम्र में भी खुद को फिट रखा है। वह दो बच्चों की मां होने के बाद फिट भी हैं।

Image credits: insta

53 की उम्र में 23 वाला फिगर

मंदिरा बेदी 52 साल की उम्र में भी 25 साल की लगती हैं। उन्होंने फिटनेस और डाइट से बिल्कुल जीरो फिगर मेनटेन कर रखा है। आप भी एक्ट्रेस की डाइट फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: insta

एक्सरसाइज से समझौता नहीं करती मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक हैं। वह कभी भी एक्सरसाइज से समझौता नहीं करती हैं। एक्ट्रेस हफ्ते में 5 दिन कॉर्डियो, वेट लिफ्टिंग,बॉक्सिंग करती हैं। वहीं कभी-कभी रनिंग करना पसंद करती हैं। 

Image credits: insta

कॉफी और केले से दिन की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिरा दिन की शुरुआत ब्लैक कॉफी से करती है। वहीं वह एक्सरसाइज से पहले एक-दो केले जरूर खाती हैं। इसके बाद वह हैवी ब्रेकफास्ट भी लेती हैं।

Image credits: insta

लंच में सिंपल खाना पसंद करती मंदिरा

मंदिरा बेदी लंच में सिंपल खाना पसंद करती है। वह दाल,ब्राउन राइज,कोई भी सब्जी और ढेर सारा सलाद खाती हैं। 

Image credits: insta

एगेटेरियन हैं मंदिर बेदी

मंदिरा बेदी पूरी तरीके से एगेटेरियन है हालांकि वह प्रोटीन और हेल्थ के लिए कभी-कभी ऑमलेट और उबले अंडे खाना पसंद करती हैं।

Image credits: insta

डिनर में वेजीटेबल सूप

वहीं मंदिरा 7-8 बजे तक डिनर कर लेती हैं। वह डिनर में हल्का खाना पसंद करती हैं। वह ज्यादातर वेजीटेबल सूप ही लेती हैं। 

Image credits: insta

4 साल तक Emi दिया, 2 करोड़ एडवांस देकर Shahrukh Khan को मिला था Mannat

दिलों पर गिरेगी बिजली, जब पहनेंगी परिणीति चोपड़ा स्टाइल गहने

कई देशों की GDP से ज्यादा Salman Khan की नेटवर्थ, करोड़ों नहीं अरबों..

पतिदेव का दिल होगा गार्डन गार्डन, जब पहनेंगी तमन्ना स्टाइल साड़ी