महफिल में दिखेंगी केवल आप, स्टाइल तो करें 10 Designer Blouse Design
Hindi

महफिल में दिखेंगी केवल आप, स्टाइल तो करें 10 Designer Blouse Design

स्टोनवर्क ब्लाउज
Hindi

स्टोनवर्क ब्लाउज

इन दिनों स्टोनवर्क ब्लाउज ज्यादातर हसीनाओं का फेवरेट बना हुआ है। आप भी गोल्डन लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। अगर आप भी लहंगे के साथ यूनिक ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। इसे आप साड़ी संग भी कैरी कर कमाल लगेंगी।

Image credits: Pinterest
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी वर्क ब्रालेट पैर्टन ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते है। ये लहंगा-साड़ी और स्कर्ट किसी के साथ भी टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस अच्छा लगेगा। आउटफिट संग मेकअप सेटल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्लीव्स

ब्रॉड शोल्डर को फ्लॉन्ट करने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। साथ में हैवी स्लीव्स कमाल लगेंगी। बाजार में ऐसी डिजाइन 1k में मिल जाएगीं। वही आप इसे टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज

गोल्डन वी नेक ब्लाउज में खुशी कपूर कहर ढा रही हैं। जहां एक्सट्रा स्ट्रिप सभी का ध्यान खींच रही है। साथ में हैंड वियरिंग लेस प्यारी लग रही है। आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

नूडल्स स्ट्रिप पर प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये ग्लैमरस लुक के साथ आउटफिट में जान डाल देता है। बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज 1K के अंदर आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज

पिंक एंब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ तारा सुतारिया ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लग रहा है। आप भी रानीहार, सेटल मेकअप के साथ इसे साड़ी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क पर टाइनोट ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिश लगने के साथ गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप टेलर भैया से प्लीजिंग नेकलाइन पर इसे सिलवा सकती है। साथ में मिनिमल जूलरी अच्छी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

शीर वर्क पर ऑप शोल्डर ब्लाउज जैसा डिजाइन आप भी कैरी कर सकती हैं। पार्टी में ये ब्लाउज सबसे अलग लगेगा। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और ओपन स्ट्रेट हेयर चुनें।

Image credits: Pinterest

बेजान त्वचा बनेगी चमकदार,जब खाने में लेंगी निया शर्मा सी Healthy Diet

इन 10 जगहों के आगे फेल मालदीव-बाली, जन्नत भी ज्यादा हैं खूबसूरत

दो बच्चों की मां भी लगेगी जवान, जब पहनेंगी रवीना टंडन सी 8 साड़ी

खत्म हुआ अंबानी फैमिली का जश्न,कैटी पैरी से अनंत-राधिका ने लूटी महफिल