Lifestyle
इन दिनों स्टोनवर्क ब्लाउज ज्यादातर हसीनाओं का फेवरेट बना हुआ है। आप भी गोल्डन लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक खूबसूरत लगेगा।
ट्यूब ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। अगर आप भी लहंगे के साथ यूनिक ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। इसे आप साड़ी संग भी कैरी कर कमाल लगेंगी।
एंब्रॉयडरी वर्क ब्रालेट पैर्टन ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते है। ये लहंगा-साड़ी और स्कर्ट किसी के साथ भी टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस अच्छा लगेगा। आउटफिट संग मेकअप सेटल रखें।
ब्रॉड शोल्डर को फ्लॉन्ट करने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। साथ में हैवी स्लीव्स कमाल लगेंगी। बाजार में ऐसी डिजाइन 1k में मिल जाएगीं। वही आप इसे टेलर से सिलवा सकती हैं।
गोल्डन वी नेक ब्लाउज में खुशी कपूर कहर ढा रही हैं। जहां एक्सट्रा स्ट्रिप सभी का ध्यान खींच रही है। साथ में हैंड वियरिंग लेस प्यारी लग रही है। आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
नूडल्स स्ट्रिप पर प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। ये ग्लैमरस लुक के साथ आउटफिट में जान डाल देता है। बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज 1K के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
पिंक एंब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ तारा सुतारिया ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लग रहा है। आप भी रानीहार, सेटल मेकअप के साथ इसे साड़ी के साथ स्टाइल करें।
मिरर वर्क पर टाइनोट ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिश लगने के साथ गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप टेलर भैया से प्लीजिंग नेकलाइन पर इसे सिलवा सकती है। साथ में मिनिमल जूलरी अच्छी लगेगी।
शीर वर्क पर ऑप शोल्डर ब्लाउज जैसा डिजाइन आप भी कैरी कर सकती हैं। पार्टी में ये ब्लाउज सबसे अलग लगेगा। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और ओपन स्ट्रेट हेयर चुनें।