खत्म हुआ अंबानी फैमिली का जश्न,कैटी पैरी से अनंत-राधिका ने लूटी महफिल

Lifestyle

खत्म हुआ अंबानी फैमिली का जश्न,कैटी पैरी से अनंत-राधिका ने लूटी महफिल

Image credits: instagram
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन समाप्त हो गया है। 29 मार्च से 1 जून तक क्रूज शिप पर हुए इस शानदार समारोह में बॉलीवुड-हॉलीवुड की हस्तियों ने हिस्सा लिया।</p>

खत्म हुए अनंत-राधिका का प्री वेडिंग जश्न

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन समाप्त हो गया है। 29 मार्च से 1 जून तक क्रूज शिप पर हुए इस शानदार समारोह में बॉलीवुड-हॉलीवुड की हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Image credits: instagram
<p>अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन को यादगार बनाने के लिए अंबानी फैमिली ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। 7475 हजार के सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज 800 गेस्ट की आलीशान खातिरदारी की गई।</p>

800 VVIP मेहमानों की खातिरदारी

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन को यादगार बनाने के लिए अंबानी फैमिली ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। 7475 हजार के सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज 800 गेस्ट की आलीशान खातिरदारी की गई।

Image credits: instagram
<p>भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में बहन ईशा अंबानी का कूल अवतार नजर आया। उन्होंने व्हाइट कलर का को आर्ड सेट पहन रखा है। साथ में मैचिंग सनग्लासेस और इयररिंग्स कमाल लग रही हैं। </p>

चिलिंग अंदाज में दिखी ईशा अंबानी

भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में बहन ईशा अंबानी का कूल अवतार नजर आया। उन्होंने व्हाइट कलर का को आर्ड सेट पहन रखा है। साथ में मैचिंग सनग्लासेस और इयररिंग्स कमाल लग रही हैं। 

Image credits: instagram-@ambani_update

हॉलीवुड सिंगर कैट पैरी की शानदार परफॉर्मेंस

पहले प्री वेडिंग फंक्शन में जहां रिहाना ने परफॉर्मे किया था तो दूसरे प्री वेडिंग में कैट पैरी ने महफिल लूट ली। रिपोर्ट्स की मानें तो कैट ने परफॉर्मेंस के लिए 56 करोड़ चार्ज किए। 

Image credits: instagram-@ambani_update

अनंत-राधिका पर टिकी निगाहें

वहीं क्रूज पार्टी से अनंत-राधिका का वीडियो सामने आया है। अनंत अंबानी ब्लू प्रिंट शर्ट-जीन्स तो राधिका ने बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस कैरी की है। साथ में हैंडबैग और बो प्यारा लग रहा है।

Credits: others

पार्टी में लगा VVIP का तांता

फिलहाल क्रूज पार्टी से जुड़ी कोई खास फोटोज और वीडियो सामने नहीं आई हैं। इस वीडियो में अनंत अंबानी को मेहमानों का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। 

Credits: others

12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका

प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अब हर किसी को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इंतजार है। दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। ये शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। 

Image credits: instagram

Sonkshi Sinha का गजब ट्रांसफॉर्मेशन,बिना जिम ऐसे घटाया 30KG वजन

Vat Savitri 2024 में दिखेंगी चांद से ज्यादा सुंदर,कैरी करें 9 रेड सूट

हानिया आमिर के कराची सूट पहनकर लूट लेंगी महफ़िल,तीसरे पर तो दिल आ जाएगा

दबंग गर्ल छोड़ दिखेंगी शहजादी, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 हैवी सूट