दो बच्चों की मां भी लगेगी जवान, जब पहनेंगी रवीना टंडन सी 8 साड़ी

Lifestyle

दो बच्चों की मां भी लगेगी जवान, जब पहनेंगी रवीना टंडन सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram
<p>सिक्विन साड़ी  इन दिनों  ट्रेंड में है जिसे आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। रवीना ने ब्राउन सीक्वेंस साड़ी के साथ कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।</p>

सिक्विन साड़ी

सिक्विन साड़ी  इन दिनों  ट्रेंड में है जिसे आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। रवीना ने ब्राउन सीक्वेंस साड़ी के साथ कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram
<p>वर्किंग वूमंस के लिए गर्मियों में कॉटन साड़ी परफेक्ट होती है।  रवीना ने यलो कॉटन साड़ी पहनी है जिसके साथ  बालों का जूड़ा बनाया है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।</p>

मस्टर्ड कॉटन साड़ी

वर्किंग वूमंस के लिए गर्मियों में कॉटन साड़ी परफेक्ट होती है।  रवीना ने यलो कॉटन साड़ी पहनी है जिसके साथ  बालों का जूड़ा बनाया है। मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
<p>अगर आप साड़ी ड्रेप करने की झंझट से बचना चाहती हैं तो रवीना की इस रेडी टू वियर साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां मार्केट में 2500 से 3000 के बीच में आसानी से मिल जाती है।</p>

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप साड़ी ड्रेप करने की झंझट से बचना चाहती हैं तो रवीना की इस रेडी टू वियर साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां मार्केट में 2500 से 3000 के बीच में आसानी से मिल जाती है।

Image credits: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

रवीना ने यहां फ्लोरल रेडी टू वियर साड़ी पहना है। खुले बाल मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

टील ब्लू ऑर्गेनसा साड़ी

शादी ब्याह या किसी ग्रैंड फंक्शन में जाना है तो रवीना की टील ब्लू साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके बॉर्डर पर हैवी एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

मस्टर्ड साड़ी

मस्टर्ड शिफॉन साड़ी पर गोल्डन हैवी बॉर्डर है। रवीना ने हैवी ज्वेलरी, बालों में गजरा और हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कॉफी ब्राउन सिल्क साड़ी

कॉफी ब्राउन सिल्क साड़ी पर बूटी वर्क है। रवीना ने न्यूड मेकअप, गले में चोकर और बालों में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

खत्म हुआ अंबानी फैमिली का जश्न,कैटी पैरी से अनंत-राधिका ने लूटी महफिल

Sonkshi Sinha का गजब ट्रांसफॉर्मेशन,बिना जिम ऐसे घटाया 30KG वजन

Vat Savitri 2024 में दिखेंगी चांद से ज्यादा सुंदर,कैरी करें 9 रेड सूट

हानिया आमिर के कराची सूट पहनकर लूट लेंगी महफ़िल,तीसरे पर तो दिल आ जाएगा