37 रुपये लेकर आया मुंबई, अब मशहूर सितारा, 40 साल-540 फिल्मे

Lifestyle

37 रुपये लेकर आया मुंबई, अब मशहूर सितारा, 40 साल-540 फिल्मे

Image credits: Instagram
<p>बॉलीवुड में कॅरियर बनाने की चाहत में देश भर से सैकड़ो लोग मुंबई का रूख करते हैं। अनुपम खेर उन लकी लोगों में से हैं, जिन्हें सक्सेस मिली।</p>

सितारा बनने की चाहत में सैकड़ों लोग आते हैं मुंबई

बॉलीवुड में कॅरियर बनाने की चाहत में देश भर से सैकड़ो लोग मुंबई का रूख करते हैं। अनुपम खेर उन लकी लोगों में से हैं, जिन्हें सक्सेस मिली।

Image credits: Virender Chawla
<p>एक्टर अनुपम खेर साल 1981 में मुंबई आए। तब उनकी जेब में सिर्फ 37 रुपये थे। </p>

अनुपम खेर 1981 में आए मुंबई

एक्टर अनुपम खेर साल 1981 में मुंबई आए। तब उनकी जेब में सिर्फ 37 रुपये थे। 

Image credits: Virender Chawla
<p>अनुपम खेर ने फिल्म सारांश से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।</p>

1984 में किया बॉलीवुड डेब्यू

अनुपम खेर ने फिल्म सारांश से बॉलीवुड में डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: our own

40 साल में 540 फिल्मे

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल गुजार चुके हैं। अब अपनी 540वीं फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' को लेकर चर्चा में हैं।

Image credits: Instagram

अपने हुनर का मनवाया लोहा

अनुपम खेर ने फिल्मों में काम करके अपने हुनर का लोहा मनवाया। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं।

Image credits: Instagram

बिना ब्रेकर के यह जर्नी नहीं होती

अनुपम खेर कहते हैं कि सच्ची खुशी तभी मिलती है। जब आप जिंदगी में खटास का स्वाद चखते हैं।

Image credits: Instagram

बिना वर्क आउट के कम होगा वजन,फॉलो करें Shehnaaz Gill का फिटनेस मंत्र

देश के इस गांव में औरतें नहीं पहनती कपड़ें ! वजह कर देगी हैरान

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,पहनें Shivaleeka Oberoi के ब्लाउज

Nita Ambani से कम नहीं टीना अंबानी के ठाठ,करोड़ों की घड़ी और फुटवियर !