Lifestyle

बीवी से तलाक,एक्ट्रेस से अफेयर,अब दूसरी शादी रचाने को तैयार ये एक्टर

Image credits: Social Media

4 साल डेटिंग के बाद रिंग सेरेमनी

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल पुलकित सम्राट और प्रीति खरबंदा जल्द शादी के बंधन में बन सकते हैं दोनों ने 4 साल डेट करने के बाद एक दूसरे से सगाई कर दी है।

Image credits: Social Media

इंटिमेट रखी गई इंगेजमेंट सेरिमनी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने इंगेजमेंट सेरिमनी को बिल्कुल प्राइवेट रखा दोनों की रोका में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए।
 

Image credits: Social Media

अभी तक नहीं आया ऑफिशल स्टेटमेंट

इंगेजमेंट सेरिमनी को लेकर कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का अभी तक कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

Image credits: Social Media

तलाकशुदा है पुलकित सम्राट

बता दे, पुलकित सम्राट पहले से तलाकशुदा है। उनकी पहली शादी कुछ अच्छी नहीं रही यहां तक वह शादी एक साल से ज्यादा नहीं चली और एक साल के अंदर ही बात तलाक तक पहुंच गई।

Image credits: Social Media

सलमान खान के बहनोई थे पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट ने सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा से शादी रचाई थी लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चली 2014 में हुई है शादी 2015 में एक खत्म हो गई।

Image credits: Social Media

अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहे पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट श्वेता रोहिरा के साथ शादी के अलावा यामिनी गौतम के संग नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में रहे। दोनों सनम रे फिल्म में नजर आए थे

Image credits: Social Media

कृति खरबंदा संग रिलेशनशिप में पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट 4 साल से कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं दोनों ने साथ में वीरे दी वेडिंग, पागलपंती, तैश जैसी फ़िल्में की थी इसके बाद से दोनों की नजदीकी बढ़ गई थी।

Image credits: Social Media

दोनों ने कभी नहीं छुपाया अपना रिश्ता

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने कभी भी अपना रिश्ता नहीं छुपाया दोनों ने डेटिंग के कुछ समय बाद ही रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो पोस्ट होती है

Image credits: Social Media

शिमला-मसूरी नहीं Valentine's Day पर पार्टनर संग घूमे ये जगह

सहेली की शादी में मिलेगा Wow लुक,कॉपी करें kriti kharbanda के आउटफिट

पहली नज़र में कल्पना को बहु मान लिया था हेमंत सोरेन के पिता ने! CM बन..

कंगाल पाकिस्तान के मालामाल पूर्व PM, 410 करोड़ की नेटवर्थ