800 करोड़ कीमत,150 शाही कमरे, ऐसा है सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

Lifestyle

800 करोड़ कीमत,150 शाही कमरे, ऐसा है सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

Image credits: our own
<p>सैफ अली खान के राजशाही ठाठ किसी से छिपे नहीं है। उनके पिता नवाब थे। सैफ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं,लेकिन क्या आप पटौदी पैलेस के बारे में जानते हैं?</p>

पटौदी पैलेस के मुखिया हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान के राजशाही ठाठ किसी से छिपे नहीं है। उनके पिता नवाब थे। सैफ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं,लेकिन क्या आप पटौदी पैलेस के बारे में जानते हैं?

Image credits: instagram
<p>बताया जाता है पटौदी पैलेस 1900 में बनकर तैयार था। इसे पहले इब्राहिम कोठी के नाम से जाना जाता था। बाद में ये पटौदी पैलेस कहलाया। </p>

<p> </p>

123 साल पहले हुआ पैलेस का निर्माण

बताया जाता है पटौदी पैलेस 1900 में बनकर तैयार था। इसे पहले इब्राहिम कोठी के नाम से जाना जाता था। बाद में ये पटौदी पैलेस कहलाया। 

 

Image credits: our own
<p>आपको जानकर हैरानी होगी। पैलेस का नाम 2005 से 2014 तक नीमराना होटल था। बाद में सैफ अली ने इसे खरीद लिया और रिनोवेशन कराया। </p>

<p> </p>

कभी होटल हुआ करता था पटौदी पैलेस

आपको जानकर हैरानी होगी। पैलेस का नाम 2005 से 2014 तक नीमराना होटल था। बाद में सैफ अली ने इसे खरीद लिया और रिनोवेशन कराया। 

 

Image credits: our own

पटौदी हाउस में 150 से ज्यादा कमरे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटौदी हाउस में 150 से ज्यााद कमरे हैं। यहां पर लग्जीरियस डाईनिंग रूम और लिविंग एरिया है। वहीं 20 से ज्यादा वॉशरूम हैं। ये पैलेस 10 एकड़ में बना है। 

Image credits: our own

पैलेस में हैं बड़ें-बड़े बगीचे

सैफ अली खान परिवार संग छुट्टियां मनाने पटौदी पैलेस आते हैं। इस पैलेस में कई बड़े बगीचें हैं। जिनकी खूबसूरती देखते बनती हैं। बताया जाता है। महल में 100 से ज्यादा नौकर है। 

Image credits: our own

कहां स्थित हैं पटौदी पैलेस ?

पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। पैलेस में शर्मीला टेगौर रहती हैं,जो वक्त की महशूर अदाकारा थीं। यहीं पर नवाब पटौदी की कब्रगाह भी है। 

Image credits: our own

कितनी है पटौदी पैलेस की कीमत ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ के आसपास है। 123 साल पुराना होने के बाद भी ये पहले इंटीरियर में अच्छे-अच्छे होटल्स को मात देता है। 

Image credits: our own

70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी

बच्चों को ठंड से बचाएगा गुड़ का हलवा, झटपट करें तैयार

Year Ender: 2023 में नीता अंबानी के इन 10 लुक के कायल हुए लोग

सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश - ये ब्लाउज डिज़ाइन हैं एक दम परफेक्ट