Lifestyle
ठंड के दिनों में फुल स्लीव ब्लाउज पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको ठंड नहीं लगेगा।
वेलवेट ब्लाउज देखने में काफी खूबसूरत लगता है।इसे पहनने के बाद आपको शॉल लेने की जरूरत नहीं होगी।
फुल स्लीव में धागे का काम किया हुआ डिजाइनर ब्लाउज देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
इस तरह के ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं जो सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं।
टर्टल नेक के ब्लाउज सर्दियों के लिए बेस्ट होते हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स सोने पे सुहागा लगती है और सर्दियों से राहत भी मिल जाती है।
आप साड़ी के साथ सर्दियों में इस तरह के कोट स्टाइल के ब्लाउज कैरी करे. सर्दी भी नहीं लगेगी , लुक भी एलिगेंट लगेगा।
शादी बाद मोटी हुई Parineeti Chopra,वेटलॉस के लिए शेयर किया डाइट प्लान
करोड़ों का मालिक है रतन टाटा के साथ साये की तरह चलने वाला ये शख्स ?
2023 में खूब छाई रहीं 10 Golden Saree, नई बहू से लेकर सास तक सबने पहनी
भाभी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Avneet Kaur के 10 लहंगे