Lifestyle

बच्चों को ठंड से बचाएगा गुड़ का हलवा, झटपट करें तैयार

Image credits: our own

सर्दियों में शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए गर्म चीजें खाना जरूरी है। इन्हीं में से एक है। गुड़ का हलवा,जिसे आप बड़े और बच्चों दोनों को खिला सकती हैं। 

 

 

Image credits: our own

कैसे बनाएं गुड़ का हलवा ?

सर्दियों में बच्चों और बूढ़ों को ठंड जल्दी लगती है। ऐसे में ठंड में हफ्ते में दो बार गुड़ का हलवा बना सकती हैं। ये शरीर के ताममान को मेंटेन रखने और सर्दी से बचाने में मदद करता है। 

 

 

Image credits: Getty

गुड़ा हलवा रेसिपी

1 कप सूजी

पानी में भिगोया हुआ 1 कप गुड़

आधा चम्मच इलायची पाउडर

5 बड़े चम्मच चीनी

5-6 केसर

आधा कप किशमिश

आधा कप काजू

आधा कप बादाम 

 


 

Image credits: freepik

यू करें गुड़ का हलवा तैयार

सबसे पहले सूजी को पानी में 20 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद पैन में घी गर्म करें और सूजी को डालें। जब सूजी गोल्डन ब्राउन हो जाए को गैस धीमी कर दें। 

 

 

Image credits: our own

सूजी में डाले गुड़ का पानी

अब भूनी हुई सूजी में गुड़ का पानी डालें और चीनी मिलाए। मिक्चर को अच्छी तरह मिक्स करती रहें। मीडियम में मिक्चर को तब तक चलाते रहें जबतक सूजी पक न जाएं। 

 

 

Image credits: our own

हलवे में मिलाए बादाम और इलायची पाउडर

अब हलवे में ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर मिलाएं। इसके बाद हलवे को ठंडा होने के लिए छोड़ दिए। जब हलवा बिल्कुल टाइट हो जाए तो ऊपर से केसर डालकर सर्व करें।

Image credits: Gomathi recipes
Find Next One