70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी

Lifestyle

70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी

Image credits: our own
<p>बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस  मुमताज ने 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग पर राज किया<br />
 </p>

दो दशक तक मुमताज़ ने लोगों के दिलों पर राज किया

बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस  मुमताज ने 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग पर राज किया
 

Image credits: our own
<p>मुमताज़  ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से विवाह किया था।</p>

<p> </p>

सफल करियर के बाद मुमताज़ ने किया शादी

मुमताज़  ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से विवाह किया था।

 

Image credits: our own
<p>मुमताज की दो बेटियां हैं नताशा माधवानी और तान्या माधवानी।नताशा ने फरदीन खान से शादी की है वहीं, तान्या माधवानी ने साल 2015 में लंदन बेस्ड मार्को सीलिया से शादी की।</p>

<p> </p>

दो बेटियों की मा हैं मुमताज़

मुमताज की दो बेटियां हैं नताशा माधवानी और तान्या माधवानी।नताशा ने फरदीन खान से शादी की है वहीं, तान्या माधवानी ने साल 2015 में लंदन बेस्ड मार्को सीलिया से शादी की।

 

Image credits: our own

तान्या माधवानी फिटनेस फ्रीक  है

तान्या माधवानी फिटनेस के मामले में भी वह काफी आगे हैं। दो बच्‍चों की मां होने के बावजूद भी वह काफी फिट और ग्‍लैमरस हैं।

 

Image credits: our own

बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

तान्या सुंदरता और फिटनेस के मामले में बी टाउन की एक्ट्रेस को टककर देती हैं, हालांकि वो मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं। 

 

 

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर छाई  रहती हैं नताशा

इंस्टाग्राम पर कभी समंदर किनारे बिकिनी पहने तो कभी शॉर्ट ड्रेस में तान्या अक्सर अपनी  तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं।

Image credits: our own

बच्चों को ठंड से बचाएगा गुड़ का हलवा, झटपट करें तैयार

Year Ender: 2023 में नीता अंबानी के इन 10 लुक के कायल हुए लोग

सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश - ये ब्लाउज डिज़ाइन हैं एक दम परफेक्ट

शादी बाद मोटी हुई Parineeti Chopra,वेटलॉस के लिए शेयर किया डाइट प्लान