70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी
lifestyle Dec 04 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
दो दशक तक मुमताज़ ने लोगों के दिलों पर राज किया
बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग पर राज किया
Image credits: our own
Hindi
सफल करियर के बाद मुमताज़ ने किया शादी
मुमताज़ ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से विवाह किया था।
Image credits: our own
Hindi
दो बेटियों की मा हैं मुमताज़
मुमताज की दो बेटियां हैं नताशा माधवानी और तान्या माधवानी।नताशा ने फरदीन खान से शादी की है वहीं, तान्या माधवानी ने साल 2015 में लंदन बेस्ड मार्को सीलिया से शादी की।
Image credits: our own
Hindi
तान्या माधवानी फिटनेस फ्रीक है
तान्या माधवानी फिटनेस के मामले में भी वह काफी आगे हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी वह काफी फिट और ग्लैमरस हैं।
Image credits: our own
Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
तान्या सुंदरता और फिटनेस के मामले में बी टाउन की एक्ट्रेस को टककर देती हैं, हालांकि वो मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं नताशा
इंस्टाग्राम पर कभी समंदर किनारे बिकिनी पहने तो कभी शॉर्ट ड्रेस में तान्या अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं।