गजगामिनी फेम Aditi Rao Hydari के 8 ड्रेस, कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट
Hindi

गजगामिनी फेम Aditi Rao Hydari के 8 ड्रेस, कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट

टर्टन नेक गाउन
Hindi

टर्टन नेक गाउन

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक बार फिर cannes 2024 में गजगामिनी वॉक कर छा गई  हैं। अदिति ने टर्टन नेक वाला फ्लोरल प्रिंट गाउन वियर किया था।

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस

कानों में गोल्ड स्टड्स, रेड लिपिस्टिक और फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस में अदिति राव हैदरी किसी परी जैसी लग रही है। आप फ्लेयर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
हाई थाई स्लिट स्ट्रेप ड्रेस
Hindi

हाई थाई स्लिट स्ट्रेप ड्रेस

टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए अदिति की हाई थाई स्लिट स्ट्रेप ड्रेस परफेक्ट च्वाइज है। ऐसी ड्रेस के साथ पेंसिल हील लुक हॉट बना देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बलून स्लीव्स कटआउट ड्रेस

ड्रेस के साथ बलून स्लीव्स लुक इनहेंस कर देते हैं।अगर आपने अब तक बलून स्लीव्स ड्रेस ट्राई नहीं किए हैं तो इस बार कॉकटेल पार्टी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर दें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल ब्लैक ड्रेस

कर्वी फिगर या टोंड फिगर लड़कियों में फ्रिल ड्रेस फैशनेबल लुक देती है। प्रिंटेड या फिर प्लेन फ्रिल ड्रेस भी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। साथ में Multi Strap Sandals वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग प्रिंटेड ड्रेस

कॉलर वाली लॉन्ग प्रिंटेड ड्रेस का फैशन हमेशा इन रहता है। आप वाइब्रेंट कलर या फिर डार्क कलर में लॉन्ग ड्रेस का सलेक्शन कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट ऑफ शोल्डर ड्रेस

लेयर्ड कटआउट ड्रेस का रॉयल ब्लू कलर में अदिति का लुक एलिगेंट लग रहा है। आप ऐसी ड्रेस के साथ डायमंड नेकलेस कैरी कर लुक कम्प्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चेक्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस

समर लुक में आप अदिति की तरह चेक्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस साथ लाइट हूप्स ईयररिंग्स कैरी कर कमाल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

लचक उठेगी कमरिया, जब कैरी करेंगी वहीदा जैसे 10 ब्लाउज डिजाइन

मानुषी छिल्लर के 8 सूट पहन कर लगेंगी ब्यूटी क्वीन, तीसरा सूट रॉयल है

भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड

दिल के शोले भड़केंगे, जब पहन के निकलेंगी सामंथा जैसे ब्लाउज डिज़ाइन