Hindi

लचक उठेगी कमरिया, जब कैरी करेंगी वहीदा जैसे 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन में संजीदा शेख का ये ब्लाउज भी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए इसे सिलवा सकती हैं। प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग ये खिलेगा। 

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन

फ्लावर वर्क डिजाइनर साड़ी के साथ संजीद शेख ने सीक्वेन वर्क ब्लाउझ कैरी किया है। आप भी स्लीवलेस पैर्टन पर इसे चुन सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ एलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

V नेक ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल हो या हैवी ब्रेस्ट वी नेक ब्लाउज हर किसी पर अच्छा लगता है। आप भी संजीदा शेख जैसा ब्लाउज प्लेन साड़ी या लहंगे के चुनें। वहीं रेडीमेड इस ब्लाउज के कई पैर्टन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

सिंपल साड़ी में कहर ढाना है तो प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। संजीदा शेख ने कॉटन फैब्रिक पर ब्लाउज कैरी किया है जो बोल्ड लग रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

येलो साड़ी को कंट्रास्ट पिंक बनारसी ब्लाउज कैरी किया है। आप स्क्वायर शेप में ये ब्लाउज सिलवाएं। टेलर 500 रुपए में ये सिपल डिजाइन सिल देगा। आप बैक को डीप भी रखवा सकती हैं।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर संजीदा शेख जैस गोल्डन वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ टीमअप किया जा सकता है। बाजार में 500 के अंदर ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रोकेड लहंगे को संजीदा शेक ने डीप नेकलाइन वाले ब्रालेट के साथ पेयर किया है। जहां क्लीवेस की खूबसूरती देखते बन रही है। आप भी सेसी लुक के लिए इसे रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

मिरर वर्क नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर सेलेब फैशन पसंद है तो इस पैर्टन का ब्लाउज स्लीवलेस या नूडल्स स्ट्रिप में चुनें। पार्टी के लिए मिनिमल जूलरी टीमअप करना ना भूलें।

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

रोज कलर लहंगे के साथ संजीदा शेख ने मैचिंग वी नेक ब्लाउज स्लीवलेस पैर्टन पर वियर किया है। जो अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta- iamsanjeeda

मानुषी छिल्लर के 8 सूट पहन कर लगेंगी ब्यूटी क्वीन, तीसरा सूट रॉयल है

भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड

दिल के शोले भड़केंगे, जब पहन के निकलेंगी सामंथा जैसे ब्लाउज डिज़ाइन

दिलों में बजेगी गिटार, जब स्टाइल करेंगी ऐसे Blouse Designs