भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड
Image credits: social media/pinterest
हिमाचल में भारत का मिनी थाइलैंड जीभी हिल स्टेशन
भीषण गर्मी में किसी ऐसे स्थान जाने का मन करता है जहां सुकून और सुहावना मौसम हो। भारत का मिनी थाइलैंड कहलाने वाला जीभी हिल स्टेशन गर्मियों में जरूर जाना चाहिए।
Image credits: social media/pinterest
जालोरी पास (Jalori Pass)
जालोरी पास से जीभी की दूरी 12 किमी है। आप पहाड़ियों, ट्रेकिंग, मनोरम दृश्य देखने जालोरी पास जा सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग का मज़ा भी लिया जा सकता है।
Image credits: social media/pinterest
सेरोलसर झील (Serolsar Lake)
अगर जीवन की भागदौड़ से धक गए हैं तो जीभी के पास सेरोलसर झील के पास बैठ आप सुकून आसानी से ढूढ़ सकते हैं।
Image credits: social media/pinterest
360 व्यू पॉइंट
जीभी के पास आप बर्फ से ढके पहाड़ों का मजा भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 360 व्यू पॉइंट जाना पड़ेगा।
Image credits: social media/pinterest
जीभी वॉटरफॉल
वुडन यानी लकड़ी के ब्रिज से होकर आप जीभी के वॉटर फॉल का मज़ा ले सकते हैं। आप यहां सुबह के समय आएंगे तो एकदम एकांत और सुकून मिलेगा।
Image credits: social media/pinterest
ग्रेट हिमालया नेशनल पार्क
अगर आप जीभी आकर ग्रेट हिमालया नेशनल पार्क नहीं जाते हैं तो आपका सफर अधूरा रहेगा। 100 से ज्यादा प्लांट स्पीसीज, हर्ब से भरा पार्क बेहद खूबसूरत है।
Image credits: social media/pinterest
तीर्थन घाटी
सेनिक व्यू और व्यूटीफुल लेक व्यू के लिए आपको एक बार तीर्थन घाटी विजिट करना चाहिए। सी लेवल से 1600 मी ऊपर स्थित वैली से मनोरम प्राकृतिक दृश्य दिखते हैं।