Hindi

जमा देंगे महफिल में रंग, वियर करें Aditi Rao Hydari के 8 शरारा सेट

Hindi

प्रिंटेड डीप नेक शरारा सूट

खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने एथनिक लुक के लिए फेमस हैं। हीरामंडी फिल्म प्रमोशन के दौरान अदिति ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना था। स्लीव्स में एंबेलिशमेंट्स के क्या ही कहने।
 

Image credits: INSTA
Hindi

शॉर्ट फ्लेयर सूट शरारा

फ्लेयर सूट के साथ शरारा पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप ऐसे शरारा सूट के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

हैंड ब्लॉक शरारा सेट

अदिति ने पिंक कलर का फ्रंट वर्क शरारा सूट कैरी किया है। इस लुक में शॉर्ट कुरता शरारा के लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: INSTA
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड ब्लू शरारा सूट

अदिति राव हैदरी के शरारा सूट उन पर सौ टका खूबसूरत लगते हैं। ब्लू शरारा के सूट में किया कलरफुल एम्ब्रॉयडरी वर्क वाकई रिच लुक दे रहा है। 
 

Image credits: INSTA
Hindi

प्लाजो शरारा सूट

डिजाइनर Ridhi Mehra का प्रिंटेड शरारा सूट ट्रेडीशनल और कॉन्टेंपरी लुक दे रहा है। आप किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इथनिक स्टाइल को फ्लेयर शरारा कुर्ता संग इनहेंस कर रहा है। 
 

Image credits: INSTA
Hindi

ग्रीन सिल्क शरारा सूट

ग्रीन सिल्क शरारा सूट में हाफ स्लीव्स और L शेप कुरता कम हाइट वाली लड़कियों की हाइट को लंबा दिखा सकता है। ऐसे शरारा सूट के साथ मैचिंग झुमका वियर करें। 

Image credits: INSTA
Hindi

लॉन्ग स्लीवलेस अनारकली विद शरारा

सिल्क लॉन्ग कुरता के साथ भी शरारा वियर कर सकती हैं। घेरे वाले अनारकली सूट और शरारा का कॉम्बिनेशन भी इन दिनों फैशन में इन है। 

Image credits: INSTA
Hindi

डबल लेयर अनारकली शरारा सूट

डबल लेयर कुर्ता हैवी लुक देते हैं। आप डबल लेयर कुरता सेट को कॉन्ट्रास्ट कलर के शरारा के साथ मैच कर सकती हैं। साथ में दुपट्टा भी पेयर करें। 

Image credits: INSTA

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

देखने वालों की चमक जाएंगी आंखें!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश मिरर वर्क Blouse

पिया के दिल में होगी धक धक, जब चोली के पीछे लगेगी स्टइलिश डोरी

ननद जेठानी सब लगेंगी प्यारी, जब पहनेंगी श्रेया घोषाल की 8 साड़ी