ऑफ शोल्डर ब्लाउज में आप ट्यूब डिजाइन ब्लाउज पहन सेक्सी लुक दे सकती हैं। आप ऐसे ब्लाउज को लहंगे, पेंसिल मिरर वर्क स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए बनवाएं जा सकते हैं। आप चाहे तो डीप नेकलाइन भी चूज कर सकती हैं। लेटेस्ट मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन में ये फैशन में इन हैं।
स्क्वावयर नेक मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन सिंपल एंड सोबर लुक के लिए वियर करें। आप इसमें फुल स्लीव्स भी कैंरी कर सकती हैं।
आजकल बोट नेक ब्लाउज डिजाउन बहुत पसंद कियए जा रहे हैं। जहां ये आपको फुल कवरेज देते हैं वहीं ब्लाउज के वर्क को भी निखारते हैं।
बेहद हॉट लुक के लिए आप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप आसानी से 1000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
कुछ हट कर ब्लाउज डिजाइन पहननें का मन हैं तो आप मिरर वर्क में क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं।