Travel

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

Image credits: our own

कुदरती खूबसूरती से भरपूर है ऊटी (Queen Of Hills Ooty )

ऊटी तमिलनाडु का एक हिल स्टेशन है जो कुदरती खूबसूरती से भरपूर है।चलिए बताते हैं ऊटी की सुंदर जगह के बारे में जहां आप वैकेशन प्लान कर सकते हैं। 

 

 

Image credits: our own

ऊटी टॉय ट्रेन (Nilgiri Mountain Railway )

ऊटी के सुंदरता को देखने के लिए आप नीलगिरी माउंटेन रेलवे की सवारी कर सकते हैं। यह ट्रेन उड़गमंडलम स्टेशन से चलती है और केट्टी पहुंचती है।आपको बता दे की नीलगिरी विश्व धरोहर भी है।

 

Image credits: our own

ऊटी झील (Ooty Lake)

नीलगिरी पहाड़ियों के बीच में ऊटी झील में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।इस झील के पास का माहौल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है इसलिए हमेशा लोगों की भीड़ नजर आएगी।

 

 

Image credits: our own

डोड्डाबेट्टा पीक (Doddabetta Peak in Ooty)

डोड्डाबेट्टा पीक दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे स्थान में से एक है जहां से आप ऊटी के लुभावने दृश्य देख सकते हैं।ऊटी के स्थानीय लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी जाते हैं।

 

 

Image credits: our own

ऊटी टी स्टेट व्यू प्वाइंट(Tea Estate Viewpoint in Ooty)

जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह चाय के बागान है।अगर आप यहां की चाय पीना चाहते हैं तो यहां एक चाय का कारखाना भी है जहां आप चाय का आनंद ले सकते हैं।

 

 

Image credits: our own

पाइकारा झरना  (Pykara Waterfalls in Ooty)

पाइकारा वॉटरफॉल ऊटी की मशहूर जगह में से एक है यहां आप वोटिंग का आनंद ले सकते हैं साथ ही घुड़सवारी भी कर सकते हैं।मानसून में की जगह बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: our own

ऊटी बोटैनिकल गार्डन (Government Botanical Garden in Ooty)

ऊटी का बोटैनिकल गार्डन बहुत मशहूर है।यहां आपको विदेशी पेड़ पौधों की हजारों ब्रीड नजर आएंगे।यह जगह निलगिरी पक्षियों का घर भी है जो पेड़ और बालों में अपना घोंसला बना कर रहते हैं।

Image credits: our own

दुनिया को अलविदा कहने से पहले, जरूर ट्रेवल करें ये 8 खूबसूरत प्लेस

रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station

Ranikhet को खोजा था किसी रानी ने, घूम आएं सस्ते में खूबसूरत हिल स्टेशन

गर्मी से चाहिए मुक्ति,5000 रूपये में प्लान करें Nainital की Solo Trip