Travel
ऊटी तमिलनाडु का एक हिल स्टेशन है जो कुदरती खूबसूरती से भरपूर है।चलिए बताते हैं ऊटी की सुंदर जगह के बारे में जहां आप वैकेशन प्लान कर सकते हैं।
ऊटी के सुंदरता को देखने के लिए आप नीलगिरी माउंटेन रेलवे की सवारी कर सकते हैं। यह ट्रेन उड़गमंडलम स्टेशन से चलती है और केट्टी पहुंचती है।आपको बता दे की नीलगिरी विश्व धरोहर भी है।
नीलगिरी पहाड़ियों के बीच में ऊटी झील में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।इस झील के पास का माहौल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है इसलिए हमेशा लोगों की भीड़ नजर आएगी।
डोड्डाबेट्टा पीक दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे स्थान में से एक है जहां से आप ऊटी के लुभावने दृश्य देख सकते हैं।ऊटी के स्थानीय लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी जाते हैं।
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह चाय के बागान है।अगर आप यहां की चाय पीना चाहते हैं तो यहां एक चाय का कारखाना भी है जहां आप चाय का आनंद ले सकते हैं।
पाइकारा वॉटरफॉल ऊटी की मशहूर जगह में से एक है यहां आप वोटिंग का आनंद ले सकते हैं साथ ही घुड़सवारी भी कर सकते हैं।मानसून में की जगह बहुत खूबसूरत लगती है।
ऊटी का बोटैनिकल गार्डन बहुत मशहूर है।यहां आपको विदेशी पेड़ पौधों की हजारों ब्रीड नजर आएंगे।यह जगह निलगिरी पक्षियों का घर भी है जो पेड़ और बालों में अपना घोंसला बना कर रहते हैं।