Lifestyle
अगर आप ब्लाउज में डिजाइनर लुक चाहती हैं तो इस तरह से बटरफ्लाई कट ब्लाउज बनवाकर ऊपर की तरफ डोरी लगवा सकती हैं।
सिंगल डोरी डिजाइन हमेशा चलन में रहती है आप डबल डोरी डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें सुंदर टैसल ब्लाउज के लुक को एनहांस करेगा।
अगर आप एंब्रायडर्ड लहंगा पहन रही है तो इस तरह से पिरामिड शेप में ब्लाउज का डिजाइन बनवाकर मिरर वर्क और बीड लगवा कर ब्लाउज की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।
अगर आप फुल बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो मल्टी कलर मिरर वर्क डोरी लगवाएं। ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा।
स्मार्ट लुक चाहती हैं तो ब्लाउज के नीचे रिबन लगवा सकती हैं और ऊपर की तरफ डोरी लगवा लें। कॉटन की शादियों पर रिबन डोरी शानदार लगती हैं।
बैकलेस ब्लाउज पर नीचे की तरफ आप डोरी और रिबन दोनों लगा सकती हैं क्रिस क्रॉस डोरी वैसे भी ब्लाउज को सुंदर बनाती है। रिबन ब्लाउज में रिच लुक क्रिएट करता है।
अगर आप डोरी नहीं लगाना चाहती हैं तो ब्लाउज में पीछे की तरफ मोतियों की मल्टी लेयर स्ट्रिंग लगवा सकती हैं जिससे आपकी बैक बहुत सुंदर लगेगी।