Lifestyle

बन जाएंगी अपनी टीम की मैडम नंबर 1,वियर करें Alia Bhatt से Latest Dress

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

मरमेड स्टाइल ड्रेस

पार्टी वियर के लिए जरा हटकर लुक चाहिए तो आलिया भट्ट की मरमेड स्टाइल ड्रेस से बेस्ट शायद कुछ नहीं। आप ऐसी ड्रेस आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

सीक्वेन स्लिट ड्रेस

सीक्वेंस ड्रेस का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप अपनी हाइट के हिसाब से शॉर्ट या फिर लॉन्ग स्लिट वाली सीक्वेंस ड्रेस चूज कर सकती हैं।

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

कटआउट प्रिंटेड ड्रेस

आलिया भट्ट की उम्र कटआउट प्रिंटेड ड्रेस में कम लग रही है। अगर आपको भी अपनी उम्र कम दिखानी है तो शॉर्ट कटआउट प्रिंटेड ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

स्ट्राइप्ड स्टेटमेंट ड्रेस

पफ स्लीव में आलिया भट्ट क्यूटी लग रही हैं। स्ट्राइप्ड स्टेटमेंट ड्रेस सिंपल से लेकर कॉटटेल पार्टी फंक्शन में वियर कर जंच सकते हैं। 

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

डीप प्लजिंक नेक शॉर्ट ड्रेस

रिवीलिंग लुक के लिए टोंड फिगर गर्ल्स आलिया भट्ट की इस तरह से आइडिया ले सकती हैं। ऐसी ड्रेस पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

वेलवेट फ्लोर लेंथ ड्रेस

वेलवेट फैब्रिक प्लेन ड्रेस को रॉयल बना देता है। अगर आपको फ्लोर लैंथ ड्रेस पसंद है तो मैरून या हॉट रेड कलर में ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram/Alia Bhatt

प्रिंटेड फ्लेयर ड्रेस

ड्रेस में फिगर फ्लॉन्ट करना नहीं पसंद है तो सिंपल प्रिंटेड फ्लेयर ड्रेस खरीद सकती हैं। ऐसी ड्रेस आसानी से आपको 800 रुपये के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram/ Alia Bhatt

चांद जमी पर आकर पूछेगा हुस्न का राज, EID में Try करें ये Trendy Suit

Fathers Day 2024:मेरा अभिमान हैं पापा, फादर्स को भेजे खूबसूरत Messages

सादगी में चार चांद लगा देंगे, Keerthy Suresh के 8 Trendy Blouse Design

ईद में मारेंगी लशकारे , जब पहनेंगी जन्नत जुबेर से 8 सूट