Lifestyle

सादगी में चार चांद लगा देंगे, Keerthy Suresh के 8 Trendy Blouse Design

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

हॉल्टर नेक ब्लाउज

मिरर वर्क बॉर्डर वाली येलो साड़ी के साथ एक्ट्रेस स्टाइलिश हॉल्टर नेक ब्लाउज में नज़र आ रही हैं। कर्वी गर्ल्स में हॉल्टर नेक ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देते हैं।


 

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पेस्टल कलर के फ्लोरल संग  ऑफ शोल्डर ब्लाउज कयामत ढा रहा है। आप टेलर से कहकर ऐसे ब्लाउज में मोटी की लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

सीक्वेन ब्लाउज

सीक्वेन सिल्वर साड़ी में Keerthy Suresh बेहद हॉट लग रही हैं। आप सीक्वेन साड़ी के साथ इस तरह का बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

कोट स्टाइल ब्लाउज

ब्लैक साड़ी में गोल्डन स्लीवलेस कोट लुक आपको एलिगेंट बनाएगा। कुछ डिफरेंट ट्राई करना है तो Keerthy Suresh के इस लुक से इंस्पायर हुआ जा सकता है।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज में स्लीव या स्ट्रैप नहीं होती हैं।अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो Keerthy Suresh के ट्यूब ब्लाउज और गले में पर्ल चोकर संग लुक पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

डीप वी नेक ब्लाउज

बूट प्रिंट ब्लू बनारसी साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहिए। रिवीलिंग लुक के लिए आप भी Keerthy Suresh की तरह डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

सिल्क प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

येलो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिल्क प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज आपको सेक्सी लुक देगा। आप पसंद के हिसाब से डीप यू नेक या वी नेक ब्लाउज चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Keerthy Suresh

ईद में मारेंगी लशकारे , जब पहनेंगी जन्नत जुबेर से 8 सूट

45 में भी लगेंगी कमसिन जवान, फॉलो करें विद्या बालन का डाइट प्लान

दम भर कर निहारेंगे लोग,जब पहनेंगी 'यक्षिणी' Actress के 8 Blouse Design

हटकर है Shilpa Shetty का ब्लाउज कलेक्शन, आप भी करें Try