चांद जमी पर आकर पूछेगा हुस्न का राज, EID में Try करें ये Trendy Suit
Image credits: instagram
बूटी प्रिंट वेलवेट सूट
त्योहार में वेलवेट सूट रौनक बढ़ा देते हैं। आप अपनी हाइट के हिसाब से स्ट्रेट लॉन्ग वेलवेट सूट वियर कर गॉर्जियस दिख सकती है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।
Image credits: instagram
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
आजकल फ्लोर लेंथ अनारकली सूट का चलन बढ़ गया है। जमीन तक लंबे अनारकली में आपको हल्का और हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा। ईद में फ्लोर लेंथ अनारकली सूट से खुद को सजाएं।
Image credits: instagram
शरारा सूट
सिल्क शरारा सूट में अदिति राव हैदरी बिल्कु ईद का चांद लग रही हैं। आप भी शरारा सूट पहन सबकी वाह वाही लूट सकती हैं।
Image credits: instagram
रफल स्लीव्स सूट
अगर हैवी वर्क वाले सूट नहीं पसंद है तो मल्टी लेयर का रफल स्लीव्स वाला सूट पहन सकती हैं। ईद में कॉटन फैब्रिक वाले ड्रेस भी आप ऊपर जचेंगे।
Image credits: instagram
पाकिस्तानी सूट
हैवी जरी वर्क से सजे लाल पाकिस्तानी सूट के क्या ही कहने। लूज फुल स्लीव्स वाले सूट के साथ हैवी चांद बालियों से लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट घेरेदार सूट
अदिति राव हैदरी ने सिंपल फ्लोरल वर्क वाला कलीदार अनारकली सूट कैरी किया है। कटआउट बॉर्डर वाली चुन्नी उनके लुक को इनहैंस कर रही है।
Image credits: instagram
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड सूट
कुछ यूनीक लुक चाहिए तो मल्टीकलर वाले एम्ब्रॉयडर्ड सूट ईद में पहन सकती हैं। ऐसे सूट दिन हो या रात, हमेशा चमकते नज़र आते हैं।