Lifestyle

ईद में मारेंगी लशकारे , जब पहनेंगी जन्नत जुबेर से 8 सूट

Image credits: Instagram

येलो कुर्ता सेट

येलो कुर्ता सेट पर थ्रेड और जरी का काम है।  जन्नत ने पफ स्लीव्स कैरी किया है।  बालों का बन, और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शरारा सेट

बकरीद में  ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो आइवरी शरारा सूट कैरी कर सकती हैं जिस पर जन्नत ने पेप्लम कुर्ती पहनी है। मैचिंग स्टोन इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

आलिया कट कुर्ता सेट

जन्नत ने यहां फुल स्लीव्स आलिया कट कुर्ता सेट पहना है जिस पर जरी का काम है। गोल्ड प्लेटेड झुमकी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मॉव शरारा सूट

जन्नत ने यहां मॉव शरारा सूट पहना है। लेस इंसर्ट ऑर्गेनसा दुपट्टा, कर्ली बाल और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक कुर्ता सेट

पिंक कलर की कुर्ता सेट पर जन्नत ने हैवी काम का दुपट्टा कैरी किया है। रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्राउन कुर्ता सेट

ब्राउन कलर के कुर्ता सेट पर जन्नत ने फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है जिसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस है। ड्रॉप डेंगल इयररिंग, बालों की ब्रेड और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पर्पल कुर्ता सेट

पर्पल कलर के  कुर्ता सेट पर जरी और सिल्वर एप्लिक वर्क है।  जन्नत ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

45 में भी लगेंगी कमसिन जवान, फॉलो करें विद्या बालन का डाइट प्लान

दम भर कर निहारेंगे लोग,जब पहनेंगी 'यक्षिणी' Actress के 8 Blouse Design

हटकर है Shilpa Shetty का ब्लाउज कलेक्शन, आप भी करें Try

Brain Health: दिमाग की बत्ती जला देते हैं ये फूड्स,खाने में करें शामिल