हॉट एंड सेक्सी लुक के लिए दिव्या खोसला का क्रिस क्रॉस ब्लाइज डिजाइन बेस्ट च्वाइज है। आप प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे डिजाइनर ब्लाउज पहन स्टाइलिश लग सकती हैं।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
शॉर्ट पफ स्लीव्ज
अगर आपके शोल्डर की चौड़ाई कम है तो दिव्या खोसला की तरह शॉर्ट पफ स्लीव्ज कैरी कर सकती हैं। आप पसंद के हिसाब से स्लीव्ज की लेंथ बढ़ा सकती हैं।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
शिमरी साड़ी या फिर लहंगे के साथ नेट स्लीव्स के साथ डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ मैचिंग चोकर कैरी करना चाहिए।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
3/4 स्लीव्स ब्लाउज
एल्बो लेंथ के ब्लाउज इन दिनों चलन में हैं। आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ बीड्स या कुंदन वर्क वाले 3/4 स्लीव्स ब्लाउज हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज को मैचिंग साड़ी या फिर प्लेन साड़ी के साथ टीमअप करें। आप पसंद के हिसाब से डीप नेक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन बलाउज
ब्लैक और गोल्ड कॉम्बिनेशन लहंगे के साथ दिव्या खोसला प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन सीजिलंग दे रही हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी सोबर लुक देते हैं।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
स्लीवलेस डीप यू शेप ब्लाउज
अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद है तो स्लीवलेस डीप यू शेप ब्लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से हजार रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/ Divya Khossla
Hindi
एम्बेलिस्ड ब्लाउज डिजाइन
हैवी साड़ी के साथ अक्सर एम्बेलिस्ड ब्लाउज कैरी किए जाते हैं। आप रेड प्लेन साड़ी के साथ भी दिव्या खोसला काएम्बेलिस्ड ब्लाउज डिजाइन कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं।