मां से ज्यादा होते बेटी के चर्चे, ऐसी जूलरी पहनती हैं Isha Ambani
Hindi

मां से ज्यादा होते बेटी के चर्चे, ऐसी जूलरी पहनती हैं Isha Ambani

ईशा अंबानी का जूलरी क्लेक्शन
Hindi

ईशा अंबानी का जूलरी क्लेक्शन

नीता अंबानी की तरह ईशा अंबानी भी लग्जरी और लैविश लाइफ जीती हैं। उनका फैशन भी कमाल है लेकिन जब बात जूलरी की आती है वह मम्मी को भी टक्कर देती हैं।

 

 

Image credits: Isha Ambani/instagram
पन्ना डायमंड सेट
Hindi

पन्ना डायमंड सेट

नीता अंबानी की तरह ईशा अंबानी को भी पन्ना और एमराल्ड जूलरी पसंद हैं। उन्होंने हैवी डिजाइन सूट के साथ इसे पेयर किया है जिसमें छोटे-छोटे हीरे लगे हुए हैं। 

Image credits: Isha Ambani/instagram
लीफ डिजाइन नेकलेस डिजाइन
Hindi

लीफ डिजाइन नेकलेस डिजाइन

नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने गोल्डन लहंगे के साथ लीफ डिजाइन नेकलेस कैरी किया है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और डायमंड बैंगल्स कमाल लग रहे हैं। आप इसका ड्यूप डिजाइन कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीलेयर डायमंड सेट

मेट गाला 2023 में ईशा अंबानी ने मल्टीलेयर डायमंड सेट कैरी किया है। ये तो बहुत महंगा होगा लेकिन आप सिल्वर पैर्टन पर इसका ड्यूप खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पर्पल एमराल्ड डायमंड सेट

ईशा अंबानी ने पर्पल एमराल्ड डायमंड सेट चुना है। जो कुछ ज्यादा ही यूनिक है। उन्होंने साथ में डायमंड चूड़ियां पहन रखी हैं। आप इसे तरह का नेकलेस रिक्रिएट कर शाही लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हीरे-पन्ना रानी हार

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में ईशा अंबानी हीरे-पन्ना नेकलेस में पहना थीं। जिसे उन्होंने नीता अंबानी से लिया था। सेट संग मैचिंग इररिंग्स मांगटीका एमराल्ड बैंगल्स ध्यान खींच रहे थे।

Image credits: pinterest
Hindi

एमराल्ड सेट

रेड शिमरी लहंगे के साथ ईशा अंबानी ने एमराल्ड नेकलेस कैरी किया है। जो गॉर्जियस लग रहा है। वैसे तो एमराल्ड बहुत महंगा है लेकिन आप स्टोन वर्क में इससे मिलता-जुलता सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ईशा अंबानी का रानी हार

ईशा अंबानी का रानी हार न्यूली ब्राइड पर खिलेगा। आप अगर रॉयल लुक चाहती हैं तो ईशा जैसा मल्टीलेयर में ये हार चुनें। आपको ऑनलाइन इस सेट का ड्यूप मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest

टुकुर-टुकुर देखेंगे पतिदेव, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे सूट-साड़ी

लहंगे में लगेंगी बोल्ड और ब्यूटीफुल,पहनें निया शर्मा के ग्लैमरस लहंगे

दिलवाले उठा ले जाएंगे दुल्हनिया, जब पहनेंगी काजोल सी 8 साड़ी

वार्डरोब में रखें ब्लाउज के 8 डिजाइन, हर मौके में दिखेंगी एकदम बिंदास